आगर: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां बगलामुखी पहुंचे. यहां उन्होंने परिवार सहित दर्शन कर विशेष हवन-पूजन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत कर उन्हें मां का चित्र भेंट किया.
दर्शन के बाद नेताम मंदिर के पास स्थित स्वामी सांदीपेंद्र आश्रम भी पहुंचे और स्वामीजी से आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को देश हित में बताया और कहा कि विरोधी दल के नेता इसे राजनीतिक रंग देकर मामले को हवा दे रहे हैं.