रायपुर: मध्य प्रदेश में 8 दिन से चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (Junior Doctors Association of chhattisgarh) ने समर्थन किया है. रविवार को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल के बाहर जूनियर डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया.
मध्य प्रदेश में चल रहा है जूडा का आंदोलन
बता दें कि पिछले 8 दिनों से मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स का आंदोलन चल रहा है. 3000 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर सामूहिक इस्तीफा दे चुके हैं. हाईकोर्ट को भी इस मामले में दखन देना पड़ा है. मध्य प्रदेश में चल रहे जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन को लेकर छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर भी समर्थन में आ गए हैं.
सैलरी में कटौती से बॉन्डेड डॉक्टर नाराज, नहीं बनी बात तो दे सकते हैं सामूहिक इस्तीफा
छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टरों की भी है लंबी मांगें
जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि अप्रैल महीने में छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी हड़ताल की थी, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने मांगों को जायज ठहरा कर उसे पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक वादे को पूरा नहीं किया गया. जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर भी आक्रोशित हैं.
छत्तीसगढ़ में भी दी हड़ताल की धमकी
छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तो वे भी हड़ताल में जाने के लिए बाध्य होंगे. जिसके लिए जिम्मेदार सरकार होगी. यदि मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर जाते हैं तो स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है.