नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान छत्तीसगढ़ के चित्रकोट से कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने सदन में कुपोषण का मुद्दा उठाया.
सदन में दीपक बैज ने कहा कि, 'बस्तर में बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में कुपोषण का ज्यादा प्रभाव है'. बैज ने सवाल पूछते हुए कहा कि, 'देश में कुपोषण से सबसे ज्यादा प्रभावित कौन से टॉप 10 राज्य हैं और इन राज्यों से कुपोषण को दूर करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा क्या ठोस कदम उठाए जा रहे हैं'.
उन्होंने पूछा कि, 'इन राज्यों में कुपोषण पर कब तक नियंत्रण पाया जाएगा. इसके साथ ही पिछड़े क्षेत्रों के लिए केंद्र सरकार की क्या कार्य योजना है'.
दीपक बैज के सवाल का जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, 'सभी राज्यों में कुपोषण की चुनौती है. जिलावार ये जानकारी राज्यों को दी जाती है'.