रायपुर/नई दिल्ली : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. वो देश की पहली ऐसी महिला मुख्यमंत्री थीं, जिन्होंने लगातार तीन बार मुख्यमंत्री का पद संभाला था. उनके निधन से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है और इसे देश का अपूरणीय क्षति बताया है. वहीं प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह, पूर्व सीएम अजीत जोगी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है.
बता दें कि शीला दीक्षित भारत के केरल राज्य की पूर्व राज्यपाल रह चुकी हैं. इससे पूर्व वे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली राज्य की मुख्य मंत्री रह चुकी हैं.