रायपुर: मोटर्स कंपनी के कैशियर अजय गुप्ता द्वारा गबन करने का मामला सामने आया है. कैशियर अजय गुप्ता (Cashier Ajay Gupta) पर आरोप है कि उसने कंपनी के 18 लाख रूपये जुएं में उड़ा दिए. मोवा में संचालित कंपनी के प्रबंध संचालक ने अजय गुप्ता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज (Case registered against cashier) कराई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
कई कारोबारियों से पैसे के आरोप
मोहन निवासी नरेंद्र पटेल की मोटर्स कंपनी है. जहां वे पुरानी गाड़ियों की खरीदी बिक्री करते हैं. उनकी कंपनी में पिछले 3 साल से बिलाईगढ़ का अजय गुप्ता कैशियर था. उन्होंने अपने कैशियर पर 18.35 लाख रुपये गबन की शिकायत पंडरी थाने में दर्ज करवाई है. शिकायत में उन्होंने बताया कि जब कंपनी में ऑडिट हुआ तो फर्जीवाड़ा सामने आया. उसके बाद जब पूछताछ की गई तो उसने गबन की बात कबूल कर ली. वह पैसा वापसी के लिए गुमराह करता रहा. लेकिन उसने पैसे लौटाए नहीं. शिकायत के मुताबिक आरोपी ने कई कारोबारियों से पैसे लिए हैं. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
आरोपी की तलाश में पुलिस
वहीं इस मामले को लेकर पंडरी सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मोटर कंपनी के मैनेजर की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी की खोजबीन में पुलिस जुट गई है. उनके ठिकानों पर भी पुलिस ने दबिश दी है. लेकिन अभी वह फरार है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.