रायपुर: मां शब्द अपने आप में संपूर्ण है. मां को निमात्री यानी कि निर्माण करने वाली भी कहा जाता है. 14 मई को मदर्स डे है. ये दिन मां को समर्पित होता है. वैसे तो मां के लिए ही हर दिन होता है. लेकिन इस दिन को खास तौर पर मां के सम्मान में सेलिब्रेट किया जाता है. मां शब्द में प्यार, ममता और सम्मान छिपा होता है. हर किसी की मां उसकी पहली शिक्षक और पहली दोस्त होती है.
मां के लिए तो जीतना भी लिखा जाए कम है.. मदर्स डे पर आप अपनी मां को खास मैसेज के जरिए उन्हें अपने प्यार का अहसास करा सकते हैं...
कहां से शुरू करूं,
कहां पर खत्म करूं,
त्याग और प्रेम उस मां का,
भला मैं कैसे बयां करूं. हैप्पी मदर्स डे...
एक हस्ती जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे,
क्योंकि वह कोई और नहीं मां है मेरी. हैप्पी मदर्स डे...
मां के आगे सारी कायनात झुक जाती है,
एक पल भी मां से दूर होता हूं तो,
दुनिया ही रुक जाती है. हैप्पी मदर्स डे...
बहुत देखे हैं हमने इश्क में जान लुटाने वाले,
भाई कोई उस मां से भी जाकर के पूछे,
कितनी शिद्दत से पाला है,
रातों में उठ-उठकर. हैप्पी मदर्स डे...
मां पहली दोस्त होती है.
मां सबसे अच्छी दोस्त होती है.
मां हमेशा दोस्त रहती है. हैप्पी मदर्स डे...
जज्बात अलग है पर बात तो एक है,
उसे मां कहूं या भगवान बात तो एक है. हैप्पी मदर्स डे...
जब जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम,
कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम. हैप्पी मदर्स डे...
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमको,
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है. हैप्पी मदर्स डे...
मां ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी अदा कौन करेगा,
रब हर एक मां को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा. हैप्पी मदर्स डे...
ज़िन्दगी की पहली शिक्षक मां,
ज़िन्दगी की पहली दोस्त मां,
ज़िन्दगी भी मां, क्योंकि ज़िन्दगी देने वाली भी मां. हैप्पी मदर्स डे...
जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है.
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
मां! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है. हैप्पी मदर्स डे...
ये दुनिया है तेज धूप,
पर वो तो बस छांव होती है,
स्नेह से सजी, ममता से भरी,
मां तो बस मां होती है. हैप्पी मदर्स डे...
मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं,
मां से इस तरह लिपटूं कि बच्चा हो जाऊं. हैप्पी मदर्स डे...
उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे,
पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता. हैप्पी मदर्स डे...
फूल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता,
मिलते है लोग हजार लेकिन हजारों गलतियां,
माफ़ करने वाले मां-बाप नहीं मिलते. हैप्पी मदर्स डे...
जिस पर लिखने को शब्द कम पड़ जाएं,
मां वो शब्द है … जो सबको नि:शब्द कर जाए. हैप्पी मदर्स डे...
तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते पर,
मेरे लिए तू है तू भगवान. हैप्पी मदर्स डे...
किसी ने रोज़ा रखा, किसी ने उपवास रखा,
पर याद रखना, कुबूल उसी का होगा,
जिसने अपनी मां का ख़्याल रखा. हैप्पी मदर्स डे...
जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेती है,
पर उससे आप कभी जीत नहीं सकते. हैप्पी मदर्स डे...
मुझे पूरी कायनात का प्यार चाहिए,
मां मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए. हैप्पी मदर्स डे...