विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. मंगलवार को कार्यवाही शुरू होने के बाद बृहस्पति सिंह के मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सदन में बयान दिया. उन्होंने बृहस्पति सिंह के FIR की कॉपी पढ़कर सुनाई. जिसके बाद विपक्ष भड़क गया. विपक्ष का कहना था कि यह मुद्दा वह नहीं है. जिस पर वक्तव्य दिया जा रहा है. इस बीच अचानक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव खड़े हुए और सदन से बाहर चले गए. इसके बाद बीजेपी ने सरकार पर सदन में जमकर तंज कसा. बीजेपी सदस्यों ने कहा कि ऐसी स्थिति में सदन चलाने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने फिर से सदन की कमेटी गठित कर इस मामले में जांच कराने की मांग की.
इस पूरे मसले पर पर बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि गृहमंत्री का बयान उस घटना से अलग था. इसलिए अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर उन्होंने सदन से बाहर जाने का फैसला लिया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष से हस्तक्षेप की मांग की और स्थिति स्पष्ट करने की बात कही. पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी बृहस्पति सिंह और टीएस सिंहदेव मामले में कहा कि यह पूरे सदस्य के मान सम्मान का मामला है. बीजेपी सदस्य इस मुद्दे पर विधानसभा की कमेटी से जांच कराने की मांग पर अड़े रहे. पूरे हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.