ETV Bharat / state

बदहाल कानून व्यवस्था और खाद संकट पर बघेल सरकार को घेरेगा विपक्ष: धरमलाल कौशिक - विपक्ष ने बघेल सरकार को घेरने की रणनीति बना ली

विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विपक्ष ने बघेल सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है. धरमलाल कौशिक ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा है कि विपक्ष सरकार को कानून व्यवस्था और खाद संकट पर घेरेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सिंहदेव के इस्तीफे के मुद्दे पर भी हम सरकार से सवाल करेंगे.

Monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly
धरमलाल कौशिक
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 12:21 AM IST

रायपुर: बुधवार से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. इस बार यह सत्र करीब 8 दिनों का है. विपक्ष ने बघेल सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि " प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है. अनाचार, हत्या, लूट, अपहरण, जैसी घटनाएं लगातार घटित हो रही है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस पर अंकुश लगाने में असफल है. किसानों के सामने खाद, बीज का संकट है. इन मुद्दों पर हम सरकार से जवाब चाहेंगे"

नेता प्रतिपक्ष की हुंकार
मानसून सत्र में जनहित के मुद्दे उठाएंगे: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा " विधानसभा के मानसून सत्र की अवधि भले ही कम हो उसके बाद भी विपक्ष के विधायक जनहित के मुद्दों को अधिक से अधिक उठाएंगे. प्रदेश की जनता को विपक्ष से काफी उम्मीदें है और ऐसे कई मुद्दे हैं जिन्हें लेकर विपक्ष मुखरता से सदन में कांग्रेस की सरकार को घेरेगी. प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है. सरकार लगातार लॉ एंड ऑर्डर में फेल रही है "

ये भी पढ़ें: "मेरी पत्नी 65 सीट में अकेली महिला सांसद इसका भी टिकट काटने में लगे हैं लोग"

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि " 20 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित सत्र में प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दों को भी उठाया जाएगा. जिस प्रकार से ग्रामीण विकास मंत्री के इस्तीफा के बाद जो संवैधानिक संकट निर्मित हुई है उस पर भी हम जवाब चाहेंगे. "

रायपुर: बुधवार से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. इस बार यह सत्र करीब 8 दिनों का है. विपक्ष ने बघेल सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि " प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है. अनाचार, हत्या, लूट, अपहरण, जैसी घटनाएं लगातार घटित हो रही है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस पर अंकुश लगाने में असफल है. किसानों के सामने खाद, बीज का संकट है. इन मुद्दों पर हम सरकार से जवाब चाहेंगे"

नेता प्रतिपक्ष की हुंकार
मानसून सत्र में जनहित के मुद्दे उठाएंगे: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा " विधानसभा के मानसून सत्र की अवधि भले ही कम हो उसके बाद भी विपक्ष के विधायक जनहित के मुद्दों को अधिक से अधिक उठाएंगे. प्रदेश की जनता को विपक्ष से काफी उम्मीदें है और ऐसे कई मुद्दे हैं जिन्हें लेकर विपक्ष मुखरता से सदन में कांग्रेस की सरकार को घेरेगी. प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है. सरकार लगातार लॉ एंड ऑर्डर में फेल रही है "

ये भी पढ़ें: "मेरी पत्नी 65 सीट में अकेली महिला सांसद इसका भी टिकट काटने में लगे हैं लोग"

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि " 20 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित सत्र में प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दों को भी उठाया जाएगा. जिस प्रकार से ग्रामीण विकास मंत्री के इस्तीफा के बाद जो संवैधानिक संकट निर्मित हुई है उस पर भी हम जवाब चाहेंगे. "

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.