रायपुर: 14 जुलाई को रायपुर में सीएम आवास पर भूपेश कैबिनेट की बैठक (Monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly) होगी. बघेल कैबिनेट की मीटिंग में कई अहम फैसलों पर चर्चा हो सकती (Bhupesh cabinet meeting) है. जिसमें मछुआ नीति अहम है. सूत्रों के मुताबिक बघेल कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ की मछुआ नीति को मंजूरी मिल सकती है. इसके साथ ही ट्रांसफर पॉलिसी पर भी चर्चा हो सकती (Chhattisgarh fisherman policy) है.
सीएम आवास पर होगी भूपेश कैबिनेट की बैठक: भूपेश कैबिनेट की बैठक रायपुर में सीएम आवास पर होगी. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम भूपेश बघेल करेंगे. कैबिनेट मीटिंग में छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र पर भी चर्चा हो सकती है. 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे बघेल कैबिनेट की मीटिंग होगी.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को तबादले पर लगे प्रतिबंध हटने का इंतजार
पेसा कानून और ट्रांसफर पॉलिसी पर होगी चर्चा: बघेल कैबिनेट की मीटिंग में पेसा कानून और छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर पर चर्चा हो सकती है. छत्तीसगढ़ में बीते तीन साल से कर्मचारियों के ट्रांसफर पर बैन है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बघेल कैबिनेट की मीटिंग में इस पर चर्चा हो सकती है. ट्रांसफर पर बैन खुलने की मांग करने वाले तमाम कर्मचारी संगठनों के लिए ये बैठक अहम मानी जा रही है.
20 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र: छत्तीसगढ़ विधानसभा का साल 2022 का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हो रहा है. विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भी बघेल कैबिनेट की यह बैठक अहम मानी जा रही है. विधानसभा सत्र में सरकार की रणनीति को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा होगी