ETV Bharat / state

money laundering case मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक और कारोबारी गिरफ्तार, कोर्ट ने दीपेश को रिमांड पर भेजा - कारोबारी दीपेश टांक को ईडी ने गिरफ्तार

money laundering case छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला घोटाले केस में ईडी ने एक और कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. भिलाई निवासी कारोबारी दीपेश टांक को ईडी ने गिरफ्तार कर सोमवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया. जहां दोनों पक्षों की दलिल सुनने के बाद स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत ने आरोपी दीपेश को 4 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है. उन्हें अब 27 जनवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

money laundering case
मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक और गिरफ्तारी
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 8:40 PM IST


रायपुर: भिलाई में बीते कुछ दिनों से ईडी की दबिश की सुगबुगाहट सुनाई दे रही थी. ईडी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों के घर भी पूछताछ के लिए पहुंची थीं. यह सिलसिला बीते कुछ दिनों से जारी था. इसके बाद ईडी ने भिलाई के कारोबारी दीपेश टांक को गिरफ्तार किया है. दीपेश टांक जमीन कारोबारी है.

सौम्या चौरसिया से जुड़े है दीपेश के तार: बताया जा रहा है कि उसके तार मुख्यमंत्री की उपसचिव रही सौम्या चौरसिया से है. सौम्या चौरसिया को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया था. वर्तमान में वह न्यायिक रिमांड पर जेल में है.

कई कारोबारी पहले से ही न्यायिक रिमांड परः प्रवर्तन निदेशालय ने 11 अक्टूबर को राज्य के कई जिलों में एक साथ छापेमारी कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के बाद निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनिल अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. इन चारों आरोपियों को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट ने 10 दिसबंर को जेल भेज दिया.

सौम्या चौरसिया न्यायिक रिमांड पर है जेल में: उस दौरान कोर्ट ने यह भी कहा था कि इन सभी की पेशी जेल से ही वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से होगी. आवश्यक्ता पड़ने पर ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसी तरह सौम्या को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था. वह भी न्यायिक रिमांड पर जेल में है.

यह भी पढ़ें: Money laundering case: कोर्ट ने खारिज की सौम्या चौरसिया की जमानत

सौम्या चौरसिया की जमानत खारिज: छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री की पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया को 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार को मामले की सुनवाई में रायपुर कोर्ट ने जेल में बंद निलंबित राज्य सेवा अधिकारी सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. शुक्रवार को जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने जमानत पर विरोध करते हुए कहा कि "सौम्या चौरसिया प्रभावशाली महिला हैं, जमानत मिलने से जांच प्रभावित होगी."


रायपुर: भिलाई में बीते कुछ दिनों से ईडी की दबिश की सुगबुगाहट सुनाई दे रही थी. ईडी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों के घर भी पूछताछ के लिए पहुंची थीं. यह सिलसिला बीते कुछ दिनों से जारी था. इसके बाद ईडी ने भिलाई के कारोबारी दीपेश टांक को गिरफ्तार किया है. दीपेश टांक जमीन कारोबारी है.

सौम्या चौरसिया से जुड़े है दीपेश के तार: बताया जा रहा है कि उसके तार मुख्यमंत्री की उपसचिव रही सौम्या चौरसिया से है. सौम्या चौरसिया को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया था. वर्तमान में वह न्यायिक रिमांड पर जेल में है.

कई कारोबारी पहले से ही न्यायिक रिमांड परः प्रवर्तन निदेशालय ने 11 अक्टूबर को राज्य के कई जिलों में एक साथ छापेमारी कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के बाद निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनिल अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. इन चारों आरोपियों को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट ने 10 दिसबंर को जेल भेज दिया.

सौम्या चौरसिया न्यायिक रिमांड पर है जेल में: उस दौरान कोर्ट ने यह भी कहा था कि इन सभी की पेशी जेल से ही वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से होगी. आवश्यक्ता पड़ने पर ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसी तरह सौम्या को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था. वह भी न्यायिक रिमांड पर जेल में है.

यह भी पढ़ें: Money laundering case: कोर्ट ने खारिज की सौम्या चौरसिया की जमानत

सौम्या चौरसिया की जमानत खारिज: छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री की पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया को 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार को मामले की सुनवाई में रायपुर कोर्ट ने जेल में बंद निलंबित राज्य सेवा अधिकारी सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. शुक्रवार को जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने जमानत पर विरोध करते हुए कहा कि "सौम्या चौरसिया प्रभावशाली महिला हैं, जमानत मिलने से जांच प्रभावित होगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.