रायपुर: राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि राजधानी के एक 15 साल की नाबालिक लड़की की दोस्ती बिलासपुर के रहने वाले युवक आयुष डोडवानी से 6 महीने पहले हुई थी. जब नाबालिक अपनी बुआ के घर बिलासपुर गई हुई थी, तभी आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया था. वहां बिलासपुर से वापस आने के बाद नाबालिक को आरोपी युवक उसकी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर प्रताड़ित करने लगा. तंग आकर नाबालिक ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी.
पुलिस ने बताया कि 15 साल की नाबालिक से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करके आरोपी युवक नाबालिक के फोटो को एडिट करके वायरल करने की धमकी देता था, जिसकी शिकायत नाबालिग के परिजनों ने खम्हारडीह थाने में की है, जिसके बाद खम्हारडीह पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि युवक का पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम को बिलासपुर भेजा जाएगा, जहां से आरोपी युवक को गिरफ्तार करके वापस रायपुर लाया जाएगा.
नहीं थम रहा नाबालिगों से बलात्कार
छत्तीसगढ़ में नाबालिगों से बलात्कार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 12 दिनों के अंदर नाबालिगों के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ के 12 केस दर्ज हुए हैं. इसमें 8 जुलाई को रायपुर में चॉकलेट का लालच देकर पांच साल की बच्ची से रेप किया गया था. वहीं बेमेतरा में बलात्कार के बाद पीड़िता को जिंदा जला दिया गया था. इधर, मरवाही में 2 जुलाई को 7 साल की बच्ची के साथ कोरोना संक्रमण का डर दिखाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था.
पढ़ें: चॉकलेट का लालच देकर पांच साल की बच्ची से रेप, पुलिस गिरफ्त में आरोपी
कई जगह नाबालिगों को जलाया गया जिंदा
मुंगेली में भी 2 जुलाई को 14 साल की नाबालिग के साथ युवक ने दुष्कर्म करने की कोशिश की. लड़की के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जिंदा जला दिया. बेमेतरा में 24 जून को एक 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. सफल नहीं होने पर आरोपियों ने उसे भी केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया था. 28 जून को नारायणपुर में भी 2 मासूमों के साथ रेप करने की कोशिश की गई, जिसमें एक बच्ची 3 साल की और एक 6 साल की थी, दोनों को इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था, जहां इलाज जारी है.