रायपुर : राजधानी में एक महिला पुलिसकर्मी ने बैंककर्मी पर शादी के नाम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, वहीं आरोपी फरार बताया जा रहा है.
रायपुर थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी के मुताबिक बैंककर्मी से उसकी दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. पीड़िता का आरोप है कि, 'बैंककर्मी ने उसे शादी का झांसा दिया और कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया.
'शादी का दबाव बनाने पर मुकरा'
पीड़िता का आरोप है कि, 'जब उसने बैंककर्मी पर शादी की दबाव बनाया तो वो शादी करने से मुकर गया'. आखिरकार परेशान होकर महिला पुलिसकर्मी ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
फरार हुआ आरोपी
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है.