रायपुर: साल 2023 का आखिरी एकादशी मोक्षदा एकादशी का पर्व मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है. यह एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है. यह मोक्ष प्रदान करने वाली एकादशी मानी गई है. ऐसा माना जाता है कि मोक्षदा एकादशी का व्रत करने से पाप खत्म हो जाते हैं और पूर्वजों को भी इससे मोक्ष मिलता है.
मोक्षदा एकादशी का शुभ मुहूर्त: मोक्षदा एकादशी के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. मोक्षदा एकादशी का पर्व इस बार 22 और 23 दिसंबर को मनाई जाएगी. 22 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी का पर्व गृहस्थ लोगों के लिए रहेगा. जबकि 23 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी वैष्णव संप्रदाय के लोग मनाएंगे. मोक्षदा एकादशी तिथि 22 दिसंबर 2023 की सुबह 8:16 पर शुरू होगी. जिसके अगले दिन 23 दिसंबर को सुबह 7:11 पर मोक्षदा एकादशी के व्रत का पारण या समापन होगा.22 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी का व्रत करने वाले लोग 23 दिसंबर 2023 की दोपहर 1:22 से दोपहर 3:25 के बीच व्रत का पारण करेंगे. वहीं वैष्णव संप्रदाय के लोग 24 दिसंबर 2023 को सुबह 7:10 से लेकर सुबह 9:14 के बीच इस एकादशी व्रत का पारण करेंगे.
मोक्षदा एकादशी का महत्व: मोक्षदा एकादशी का व्रत करने से मोक्ष मिलता है. मोक्ष प्रदान करने वाला ऐसा कोई दूसरा व्रत नहीं है. ऐसा कहा गया है कि मोक्षदा एकादशी का उपवास करने वाले मनुष्य का ही नहीं, बल्कि उनके पितरों का भी भला होता है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है.