रायपुर: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है. इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को आमंत्रण देने भोपाल जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 (नेशनल ट्राइबल डांस फेस्ट) का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर इस भव्य महोत्सव में शामिल होने के लिए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री को न्यौता देने छत्तीसगढ़ के मंत्री खुद जा रहे हैं.
महोत्सव का आयोजन 27, 28 और 29 दिसंबर को किया जाएगा. तीन दिवसीय चलने वाले इस नृत्य महोत्सव में प्रदेश के सभी जिलों से आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता के विजेता दल सहित अन्य राज्यों के आदिवासी नृत्य दल इसमें भाग लेंगे.