ETV Bharat / state

Free Vaccine For All: 'विपक्ष के दबाव में मोदी सरकार ने लिया फैसला'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को निशुल्क वैक्सीन Free Vaccine For All देने का एलान किया है. मोदी सरकार के इस फैसाले का सभी ने स्वागत किया है. हालांकि अब विपक्ष का कहना है कि मोदी सरकार ने विपक्ष के दबाव में ये फैसला लिया है.

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 6:45 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 7:48 PM IST

Free Vaccine For All
Free Vaccine For All

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18+ को निशुल्क कोरोना वैक्सीन का एलान किया है. प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले का कांग्रेस ने स्वागत किया है. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने इसे विपक्षी पार्टियों के दबाव में लिया गया फैसला बताया है.

छाया वर्मा राज्यसभा सांसद

सांसद छाया वर्मा ने कहा, ये अच्छी बात है और उन्हें लगता है कि सभी राजनीतिक विपक्षी पार्टियों के दबाव में ये फैसला लिया गया है. क्योंकि देश के सभी विपक्षी पार्टियों ने निशुल्क वैक्सीनेशन की मांग की थी. इस दबाव में आकर प्रधानमंत्री ने यह कदम उठाया है. हालांकि यह अच्छी बात है.

कोरोना टीका सभी लोगों को 21 जून से मुफ्त, टीकाकरण केंद्र की जिम्मेदारी : पीएम मोदी

देशवासियों को मिलेगा फायदा

छाया वर्मा ने कहा, कोरोना जैसे महामारी और वैक्सीनेशन पर राजनीति नहीं होना चाहिए और हमारी पार्टी ने भी कभी इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की है. उन्होंने कहा, जो गलत है जो गलत नीति है उसे जनता को बताना बहुत जरूरी है. अब निशुल्क वैक्सीनेशन हो रहा है यह अच्छी बात है. इससे देश के लोगों के फायदा होगा.

कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमण का खतरा, इधर कोरबा में शिशु रोग विशेषज्ञ के सभी पद खाली

100 साल की सबसे बड़ी त्रासदी

आज ही प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन देने का एलान free vaccine announcement किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना टीका (Covid Vaccine) सभी लोगों को मुफ्त मुहैया कराया जाएगा. सभी के टीकाकरण की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) पिछले 100 साल की सबसे बड़ी त्रासदी है. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक आपदा से निपटने के लिए नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है.

CORONA THIRD WAVE: बच्चों के लिए कितने तैयार हैं बिलासपुर के अस्पताल ?

21 जून से मुफ्त मिलेगा टीका

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने विदेश से भी दवाओं के आयात में कोई कसर नहीं छोड़ी. मोदी ने कहा, 'आज ये निर्णय़ लिया गया है कि राज्यों के पास टीकाकरण से जुड़ा जो 25 प्रतिशत काम था, उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार उठाएगी. ये व्यवस्था आने वाले 2 सप्ताह में लागू की जाएगी. इन दो सप्ताह में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर नई गाइडलाइंस के अनुसार आवश्यक तैयारी कर लेंगी.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'उम्मीद है कि 21 जून से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकारों को मुफ्त टीका (Free Covid Vaccine) देगी. किसी भी राज्य सरकार को टीके पर कुछ खर्च नहीं करना होगा.

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18+ को निशुल्क कोरोना वैक्सीन का एलान किया है. प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले का कांग्रेस ने स्वागत किया है. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने इसे विपक्षी पार्टियों के दबाव में लिया गया फैसला बताया है.

छाया वर्मा राज्यसभा सांसद

सांसद छाया वर्मा ने कहा, ये अच्छी बात है और उन्हें लगता है कि सभी राजनीतिक विपक्षी पार्टियों के दबाव में ये फैसला लिया गया है. क्योंकि देश के सभी विपक्षी पार्टियों ने निशुल्क वैक्सीनेशन की मांग की थी. इस दबाव में आकर प्रधानमंत्री ने यह कदम उठाया है. हालांकि यह अच्छी बात है.

कोरोना टीका सभी लोगों को 21 जून से मुफ्त, टीकाकरण केंद्र की जिम्मेदारी : पीएम मोदी

देशवासियों को मिलेगा फायदा

छाया वर्मा ने कहा, कोरोना जैसे महामारी और वैक्सीनेशन पर राजनीति नहीं होना चाहिए और हमारी पार्टी ने भी कभी इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की है. उन्होंने कहा, जो गलत है जो गलत नीति है उसे जनता को बताना बहुत जरूरी है. अब निशुल्क वैक्सीनेशन हो रहा है यह अच्छी बात है. इससे देश के लोगों के फायदा होगा.

कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमण का खतरा, इधर कोरबा में शिशु रोग विशेषज्ञ के सभी पद खाली

100 साल की सबसे बड़ी त्रासदी

आज ही प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन देने का एलान free vaccine announcement किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना टीका (Covid Vaccine) सभी लोगों को मुफ्त मुहैया कराया जाएगा. सभी के टीकाकरण की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) पिछले 100 साल की सबसे बड़ी त्रासदी है. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक आपदा से निपटने के लिए नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है.

CORONA THIRD WAVE: बच्चों के लिए कितने तैयार हैं बिलासपुर के अस्पताल ?

21 जून से मुफ्त मिलेगा टीका

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने विदेश से भी दवाओं के आयात में कोई कसर नहीं छोड़ी. मोदी ने कहा, 'आज ये निर्णय़ लिया गया है कि राज्यों के पास टीकाकरण से जुड़ा जो 25 प्रतिशत काम था, उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार उठाएगी. ये व्यवस्था आने वाले 2 सप्ताह में लागू की जाएगी. इन दो सप्ताह में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर नई गाइडलाइंस के अनुसार आवश्यक तैयारी कर लेंगी.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'उम्मीद है कि 21 जून से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकारों को मुफ्त टीका (Free Covid Vaccine) देगी. किसी भी राज्य सरकार को टीके पर कुछ खर्च नहीं करना होगा.

Last Updated : Jun 7, 2021, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.