ETV Bharat / state

दिव्यांगजनों के लिए 5 करोड़ से बनेगा मॉडल सेंटर, CM भूपेश ने की घोषणा - model center for handicapped people in raipur

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माना स्थित समाज कल्याण परिसर में दिव्यांगजनों के लिए एक मॉडल सेन्टर के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा की. इसके लिए 5 करोड़ रूपए प्रदान करने की घोषणा की.

raipur cm bhupesh baghel news
दिव्यांगजनों के बनेगा मॉडल सेंटर
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 10:08 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को माना कैम्प स्थित शासकीय बहुविकलांग गृह पहुंचकर दिव्यांग बच्चों से मुलाकत की और उनसे चर्चा कर उनके शिक्षण-प्रशिक्षण सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बच्चे खुश हुए. दिव्यांग बच्चों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने माना स्थित समाज कल्याण परिसर में दिव्यांगजनों के लिए एक मॉडल सेन्टर के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा की.

इसके लिए सीएम ने 5 करोड़ रूपए स्वीकृत करने की घोषणा भी की. इस अवसर पर बच्चों ने जसगीत भी प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री ने इन बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनके लय के साथ लय भी मिलाया और बच्चों को आशीष भी दिया.

होगा भवन का निर्माण

माना स्थित लगभग 6 एकड़ में फैले इस परिसर के पुराने बैरकों को तोड़कर दिव्यांगजनों के लिए बाधा रहित एकीकृत भवन का निर्माण किया जाएगा. जिसमें दिव्यांगजनों के लिए शिक्षण, प्रशिक्षण, उपचार कृत्रिम अंग सहायक उपकरण निर्माण और कौशल उन्नयन के लिए भवनों और केन्द्रों का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बच्चों से मुलाकात के दौरान उनसे कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में सामाजिक दूरी बनाए रखने और हाथ लगातार धोते रहने की समझाईश दी.

सीएम ने फुट स्केनर मशीन में कराया स्केन

इसके साथ ही सेरेब्रल पाल्सी गेट लेब का भी अवलोकन कर विभिन्न अत्याधुनिक उपकरणों का अवलोकन किया. वहीं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने यहां फुट स्केनर मशीन में स्केन भी कराया.

उपलब्ध करायी गई हैं सुविधाएं

गौरतलब है कि इस केन्द्र में मानसिक के साथ-साथ बहु विकलांग बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण की निशुल्क व्यवस्था है. वर्तमान में यहां 27 बच्चे रह रहे हैं. इस केन्द्र में उनके आवास, भोजन, स्वास्थ्य जांच सहित उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अनेक उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज शर्मा, समाज कल्याण विभाग के सचिव आर प्रसन्ना, संचालक पी. दयानंद, कलेक्टर एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरीफ शेख मोहम्मद सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को माना कैम्प स्थित शासकीय बहुविकलांग गृह पहुंचकर दिव्यांग बच्चों से मुलाकत की और उनसे चर्चा कर उनके शिक्षण-प्रशिक्षण सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बच्चे खुश हुए. दिव्यांग बच्चों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने माना स्थित समाज कल्याण परिसर में दिव्यांगजनों के लिए एक मॉडल सेन्टर के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा की.

इसके लिए सीएम ने 5 करोड़ रूपए स्वीकृत करने की घोषणा भी की. इस अवसर पर बच्चों ने जसगीत भी प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री ने इन बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनके लय के साथ लय भी मिलाया और बच्चों को आशीष भी दिया.

होगा भवन का निर्माण

माना स्थित लगभग 6 एकड़ में फैले इस परिसर के पुराने बैरकों को तोड़कर दिव्यांगजनों के लिए बाधा रहित एकीकृत भवन का निर्माण किया जाएगा. जिसमें दिव्यांगजनों के लिए शिक्षण, प्रशिक्षण, उपचार कृत्रिम अंग सहायक उपकरण निर्माण और कौशल उन्नयन के लिए भवनों और केन्द्रों का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बच्चों से मुलाकात के दौरान उनसे कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में सामाजिक दूरी बनाए रखने और हाथ लगातार धोते रहने की समझाईश दी.

सीएम ने फुट स्केनर मशीन में कराया स्केन

इसके साथ ही सेरेब्रल पाल्सी गेट लेब का भी अवलोकन कर विभिन्न अत्याधुनिक उपकरणों का अवलोकन किया. वहीं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने यहां फुट स्केनर मशीन में स्केन भी कराया.

उपलब्ध करायी गई हैं सुविधाएं

गौरतलब है कि इस केन्द्र में मानसिक के साथ-साथ बहु विकलांग बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण की निशुल्क व्यवस्था है. वर्तमान में यहां 27 बच्चे रह रहे हैं. इस केन्द्र में उनके आवास, भोजन, स्वास्थ्य जांच सहित उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अनेक उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज शर्मा, समाज कल्याण विभाग के सचिव आर प्रसन्ना, संचालक पी. दयानंद, कलेक्टर एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरीफ शेख मोहम्मद सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.