ETV Bharat / state

विधायक विकास उपाध्याय ने छठ पूजा के लिए किया तालाबों का निरीक्षण - तालाब में सुबह से ही सफाई का काम चालू

रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय जोन के अधिकारियों के साथ छठ के पर्व के लिए नदी और तालाबों का निरीक्षण कर सफाई कार्य का अवलोकन किया.

विकास उपाध्याय ने छठ पूजा के लिए किया तालाबों का निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 3:22 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 3:40 PM IST

रायपुर: 4 दिनों तक मनाए जाने वाले छठ पर्व कल से शुरू हो रहा है. छठ पर्व में नदी और तालाब का महत्व काफी बड़ा माना गया है क्योंकि छठ के आखिरी 2 दिन महिलाएं नदी और तालाब से ढलते सूर्य देव को अघ्र्य देती हैं.

विधायक ने किया तालाबों का निरीक्षण

इसी सिलसिले में आज रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, जोन कमिश्नर सहित जोन के सभी अधिकारियों के साथ राजधानी के सभी तालाबों का निरीक्षण किया.

हो रही सफाई
राजधानी के भनपुरी स्थित मछली तालाब में सुबह से ही सफाई का काम शुरू है. तालाबों से कचरों का अंबार निकल रहा है, जिसमें पूजा की सामग्री ज्यादा मात्रा में मिल रही है. स्थानीय नागरिक भी दूसरे नागरिकों को पूजा के दौरान पूजा की सामग्री को तालाब और नदियों में न डालने की अपील कर रहे हैं.

पढे़:कोरबा: मुड़ापार तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, मंत्री जयसिंह ने किया भूमिपूजन

हर साल निकलता है कई टन कचरा
अधिकारियों ने बताया कि हर साल राजधानी के तालाबों की सफाई की जाती है. उसके बावजूद हर साल सफाई के दौरान कई टन पूजा आदि चीजों के कचरे पानी से निकलते हैं.

रायपुर: 4 दिनों तक मनाए जाने वाले छठ पर्व कल से शुरू हो रहा है. छठ पर्व में नदी और तालाब का महत्व काफी बड़ा माना गया है क्योंकि छठ के आखिरी 2 दिन महिलाएं नदी और तालाब से ढलते सूर्य देव को अघ्र्य देती हैं.

विधायक ने किया तालाबों का निरीक्षण

इसी सिलसिले में आज रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, जोन कमिश्नर सहित जोन के सभी अधिकारियों के साथ राजधानी के सभी तालाबों का निरीक्षण किया.

हो रही सफाई
राजधानी के भनपुरी स्थित मछली तालाब में सुबह से ही सफाई का काम शुरू है. तालाबों से कचरों का अंबार निकल रहा है, जिसमें पूजा की सामग्री ज्यादा मात्रा में मिल रही है. स्थानीय नागरिक भी दूसरे नागरिकों को पूजा के दौरान पूजा की सामग्री को तालाब और नदियों में न डालने की अपील कर रहे हैं.

पढे़:कोरबा: मुड़ापार तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, मंत्री जयसिंह ने किया भूमिपूजन

हर साल निकलता है कई टन कचरा
अधिकारियों ने बताया कि हर साल राजधानी के तालाबों की सफाई की जाती है. उसके बावजूद हर साल सफाई के दौरान कई टन पूजा आदि चीजों के कचरे पानी से निकलते हैं.

Intro:4 दिन का मनाया जाने वाला छठ का पर्व कल से शुरू हो रहा है जिसमें पहले दिन औरतें लोकी और चावल ग्रहण कर अपने आप को शुद्ध करती हैं उसके बाद वह उपवास रख छठ की तैयारी शुरू करती है। छठ के पर्व में नदी और तालाब का महत्व काफी बड़ा माना गया है क्योंकि छठ के आखिरी 2 दिन औरतें नदी वह तालाब से ढालते सूर्य देव और सूर्य देव को अरक देती हैं। इसी सिलसिले में आज रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय जोन कमिश्नर सहित जोन के सभी अधिकारियों द्वारा राजधानी के सभी तालाबों का निरीक्षण किया जा रहा है वही या भी ध्यान दिया जा रहा है कि जब महिलाएं तालाब में पूजा के लिए आए तो उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।

Body:राजधानी के भनपुरी स्थित मछली तालाब मैं सुबह से ही सफाई का काम चालू है तालाबों से कचरो का अंबार निकल रहा है जिसमें पूजा की सामग्री ज्यादा मात्रा में मिल रही है जैसे फूल माला दीया आदि चीजें। नागरिकों द्वारा भी दूसरे नागरिकों को यह अपील भी की जा रही है कि पूजा के दौरान पूजा की सामग्री को तालाब और नदियों में ना डाले वह किसी किनारे रख दें इससे तालाबों और नदियों का पानी प्रदूषित हो रहा है।



Conclusion:अधिकारियों द्वारा बताया गया कि हर साल राजधानी के तालाबों की सफाई की जाती है उसके बावजूद हर साल सफाई के दौरान कई टन पूजा वह आदि चीजों के कचरे पानी से निकलते हैं।

बाइट :- रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय

अभिषेक कुमार सिंह ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated : Oct 30, 2019, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.