ETV Bharat / state

रायपुर: कोरोना विस्फोट के बाद सेंट्रल जेल पहुंचे विकास उपाध्याय, कैदियों से की मुलाकात

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 7:19 PM IST

रायपुर में कोरोना का कहर जारी है. रायपुर सेंट्रल जेल में एक साथ 41 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें 39 कैदी और 2 जेल के अधिकारी शामिल हैं. एक साथ आए 41 केस के बाद शुक्रवार को विधायक विकास उपाध्याय ने जेल का निरीक्षण किया है.

MLA Vikas Upadhyay inspected central jail in raipur
जेल का निरीक्षण करते विकास उपाध्याय

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल में गुरुवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है. यहां एक साथ 41 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें 39 कैदी और दो जेल के अफसर शामिल हैं. कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाे जाने के बाद सभी कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है. शुक्रवार को विधायक विकास उपाध्याय भी जेल पहुंच वहां का निरीक्षण किया. इस दौरान जेल के डीआईजी केके गुप्ता भी मौजूद रहे.

Vikas Upadhyay inspected the jail
विकास उपाध्याय ने किया जेल का निरीक्षण


जेल निरीक्षण के दौरान विकास ने कैदियों से बात की और उनसे जेल में उपलब्ध व्यवस्थाओ और सुविधाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही कोराना संक्रमण से बचाव के लिए बंदियों से जेल प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने अपील की. केके गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान विकास को बताया कि बाहर से आने वाले बंदियों को जेल में प्रवेश करने के पहले जांच पड़ताल की जाती है और उन्हें 14-14 दिन अलग-अलग जगह पर क्योरिनटींन किया जाता है. इसके बाद उन्हें आम बंदियों के साथ जेल के अंदर बैरक में रखा जाता है. साथ ही जेल की अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी जेल के डीआईजी ने विकास को दी.

Vikas Upadhyay in Raipur Central Jail
रायपुर सेंट्रल जेल में विकास उपाध्याय

जेल का निरीक्षण

बताया जा रहा है कि जेल निरिक्षण के बाद विकास एक रिपोर्ट तैयार कर जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू को सौपेंगे ताकी इस बात का पता लगाया जा सके की इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी जेल में इतने ज्यादा केस कैसे आए. इसके साथ ही यह भी पता लगाने की कोशीश की जाएगी की जेल विभाग से कहा चूक हुई है, जिसे दुरूस्त किया जाना है. ताकी ऐसी स्थिति दोबारा निर्मित न हो.

Vikas Upadhyay discussion with officials
विकास उपाध्याय ने अधिकारियों से की चर्चा

पढ़ें: रायपुर सेंट्रल जेल में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ मिले 41 संक्रमित

39 बंदी कोरोना संक्रमित

रायपुर सेंट्रल जेल में गुरुवार को 39 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि दो प्रहरी भी इन बंदियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. जेल सूत्रों का दावा है कि 100 से ज्यादा बंदी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, उनका कोरोना टेस्ट कराने के बजाय सभी को एक साथ बैरक रखा गया है. केवल गंभीर मरीजों की ही जांच की गई है.

MLA Vikas Upadhyay inspected central jail in raipur
जेल का निरीक्षण करते विकास उपाध्याय


संक्रमितों की संख्या बढ़ना चिंताजनक
कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी 41 लोगों को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एहतियातन के तौर पर बैरक में रह रहे अन्य सभी बंदियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है. साथ ही पूरे बैरक को सैनिटाइज कर अन्य सुरक्षा के उपाय अपनाए जा रहे हैं. बुधवार को 16 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि जेल के मुख्य गेट के सामने ड्यूटी कर रहे एक जवान सबसे पहले कोरोना संक्रमित निकला था. बता दें कि लॉकडाउन के कारण जेल में बंदियों की परिजनों से मुलाकात की व्यवस्था बंद है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ना चिंताजनक है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल में गुरुवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है. यहां एक साथ 41 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें 39 कैदी और दो जेल के अफसर शामिल हैं. कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाे जाने के बाद सभी कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है. शुक्रवार को विधायक विकास उपाध्याय भी जेल पहुंच वहां का निरीक्षण किया. इस दौरान जेल के डीआईजी केके गुप्ता भी मौजूद रहे.

Vikas Upadhyay inspected the jail
विकास उपाध्याय ने किया जेल का निरीक्षण


जेल निरीक्षण के दौरान विकास ने कैदियों से बात की और उनसे जेल में उपलब्ध व्यवस्थाओ और सुविधाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही कोराना संक्रमण से बचाव के लिए बंदियों से जेल प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने अपील की. केके गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान विकास को बताया कि बाहर से आने वाले बंदियों को जेल में प्रवेश करने के पहले जांच पड़ताल की जाती है और उन्हें 14-14 दिन अलग-अलग जगह पर क्योरिनटींन किया जाता है. इसके बाद उन्हें आम बंदियों के साथ जेल के अंदर बैरक में रखा जाता है. साथ ही जेल की अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी जेल के डीआईजी ने विकास को दी.

Vikas Upadhyay in Raipur Central Jail
रायपुर सेंट्रल जेल में विकास उपाध्याय

जेल का निरीक्षण

बताया जा रहा है कि जेल निरिक्षण के बाद विकास एक रिपोर्ट तैयार कर जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू को सौपेंगे ताकी इस बात का पता लगाया जा सके की इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी जेल में इतने ज्यादा केस कैसे आए. इसके साथ ही यह भी पता लगाने की कोशीश की जाएगी की जेल विभाग से कहा चूक हुई है, जिसे दुरूस्त किया जाना है. ताकी ऐसी स्थिति दोबारा निर्मित न हो.

Vikas Upadhyay discussion with officials
विकास उपाध्याय ने अधिकारियों से की चर्चा

पढ़ें: रायपुर सेंट्रल जेल में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ मिले 41 संक्रमित

39 बंदी कोरोना संक्रमित

रायपुर सेंट्रल जेल में गुरुवार को 39 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि दो प्रहरी भी इन बंदियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. जेल सूत्रों का दावा है कि 100 से ज्यादा बंदी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, उनका कोरोना टेस्ट कराने के बजाय सभी को एक साथ बैरक रखा गया है. केवल गंभीर मरीजों की ही जांच की गई है.

MLA Vikas Upadhyay inspected central jail in raipur
जेल का निरीक्षण करते विकास उपाध्याय


संक्रमितों की संख्या बढ़ना चिंताजनक
कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी 41 लोगों को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एहतियातन के तौर पर बैरक में रह रहे अन्य सभी बंदियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है. साथ ही पूरे बैरक को सैनिटाइज कर अन्य सुरक्षा के उपाय अपनाए जा रहे हैं. बुधवार को 16 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि जेल के मुख्य गेट के सामने ड्यूटी कर रहे एक जवान सबसे पहले कोरोना संक्रमित निकला था. बता दें कि लॉकडाउन के कारण जेल में बंदियों की परिजनों से मुलाकात की व्यवस्था बंद है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ना चिंताजनक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.