रायपुर: खुज्जी से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना दिया. उन्होंने राजनांदगांव के ग्रामीण जिला अध्यक्ष के खिलाफ राजीव भवन में धरना दिया था. प्रदेश अध्यक्ष के समझाने के बाद अब विधायक ने अपना धरना प्रदर्शन रोक दिया है.
दरअसल छन्नी साहू राजनांदगांव के ग्रामीण जिला अध्यक्ष नवाज खान के खिलाफ धरने पर बैठी थीं. प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के आश्वासन के बाद विधायक धरना रोकने को राजी हुई.
मरकाम ने की शिकायत पत्र की मांग
तुरंत कार्रवाई करने के आग्रह पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने विधायक से शिकायत पत्र देने को कहा. मरकाम ने AICC की ओर से कार्रवाई का हवाला देकर विधायक से शिकायत पत्र की मांग की है.
दोबारा धरना करने की चेतावनी
छन्नी साहू ने हफ्ते भर के भीतर ग्रामीण जिला अध्यक्ष को नहीं हटाए जाने पर, पूरे दल-बल के साथ दोबारा कांग्रेस मुख्यालय का घेराव करने की बात कही है.