रायपुर: एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. रविवार को इस कार्यक्रम का समापन हुआ. समापन सत्र में रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर शामिल हुए. कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति, रणनीति और सिद्धांतों से रूबरू कराया गया. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को बताया गया कि बीजेपी वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर काम करती है. सबका साथ सबका विकास के विजन के साथ काम कर रही है.
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आज तक बाबा गुरु घासीदास के नाम पर केवल सियासी रोटी सेंकी है. 2 दिन पहले पूरे छत्तीसगढ़ में और देशभर में बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनाई है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने रविशंकर विश्वविद्यालय में गुरु बाबा घासीदास अध्ययन पीठ की स्थापना की थी. पिछले 2 सालों से उसमें ताला लगा हुआ है. अभी तक उसके अध्यक्ष नियुक्त नहीं हुए हैं. इस सरकार का समय केवल पेपर और विज्ञापन में जाता है. यह गुरु बाबा घासीदास जी का अपमान है. सरकार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और तुरंत अध्ययन पीठ को खोलना चाहिए. कांग्रेस को उनके अनुयायियों के लिए जो काम करना चाहिए वह कभी भी कांग्रेस ने नहीं किया.
पढ़ें-SPECIAL: बीजेपी का "मिशन 2023 विजय छत्तीसगढ़", क्या 1000 दिन में पूरा होगा भाजपा का सत्ता वापसी मिशन
गांधी के नाम पर सिर्फ सत्ता भोग रही कांग्रेस
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जितनी उपेक्षा गांधीजी की आज की है, इतिहास में इसका उदाहरण नहीं मिलेगा. आलोचना के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं. आज से 100 साल पहले महात्मा गांधी कंडेल सत्याग्रह का नेतृत्व करने छत्तीसगढ़ आए थे और सत्याग्रह किया था. शताब्दी वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस सरकार ने एक कार्यक्रम तक का आयोजन नहीं किया. ये लोग गांधी के नाम पर सिर्फ सत्ता भोग रहे हैं.