रायपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बृहस्पति सिंह (Brihaspati Singh) गुरुवार देर शाम कांग्रेस प्रदेश कार्यालय 'राजीव भवन' पहुंचे. उन्होंने वहां पीसीसी संगठन महामंत्री रवि घोष से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने टीएस सिंह देव मामले में पीसीसी से मिले कारण बताओ नोटिस का जवाब संगठन महामंत्री को सौंपा.
क्या है पूरा मामला
24 जुलाई की रात अंबिकापुर में कांग्रेस विधायक के काफिले पर पत्थरों से हमला हुआ था. इसे लेकर बृहस्पति सिंह ने कहा था कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया और हमला इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले मीडिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की थी. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि उनके द्वारा अच्छे काम किए जा रहे हैं, इसके चलते उन्हें 20-25 सालों तक कोई नहीं सत्ता से हटा नहीं सकता. इसे लेकर शायद सिंहदेव नाराज हैं. इसके बाद उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अगर मेरा मर्डर करा कर सिंहदेव मुख्यमंत्री बन जाते हैं तो उन्हें मुबारक.
घर में घिरे कांग्रेस विधायक बृहस्पति ! पार्टी ने भी जारी किया कारण बताओ नोटिस
इस मामले को लेकर बुधवार को विधानसभा में विपक्ष ने सरकार को घेरा था. मामले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस ने कहा कि जब तक उन पर लगे आरोपों के संबंध में सरकार का जवाब नहीं आ जाता तब तक वे खुद को इस सदन में रहने के लायक नहीं मानते. उन्होंने इतना कहते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया था और सीधे शंकर नगर स्थित अपने बंगले पर पहुंच गए. सिंहदेव की इस नाराजगी से सरकार भी सकते में आ गई थी और तत्काल विधनासभा में ही मुख्यमंत्री ने अपने कक्ष में एक आपात बैठक आयोजित की, इसमें करीब 20 मिनट तक मंत्रणा हुई थी.