रायपुर/हैदराबाद: गुजरात टीम की संरक्षक और सलाहकार के रूप में मिताली महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा देंगी. वह गुजरात में जमीनी स्तर पर खेल को विकसित करने में मदद करेंगी. इस जिम्मेदारी के बाद मीडिया को बयान जारी करते हुए टीम इंडिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा की यह महिला क्रिकेट टीम को बढ़ावा देने के लिए शानदार कदम है. उसके अलावा इस क्षेत्र में अडानी समूह की भागीदानी एक बड़ा कदम है. इससे क्रिकेट को और बढ़ावा मिलेगा.
मिताली राज का 23 साल लंबा करियर: मिताली राज के क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने करीब 23 साल तक क्रिकेट खेला. बीते साल ही मिताली राज ने क्रिकेट से संन्यास लिया. अब गुजरात जायंट की मेंटोर बनकर वह क्रिकेट को और बढ़ावा देंगी. अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी सबसे महंगी फेंचाइजी थी. इसकी बोली सबसे ज्यादा लगी थी. अडाणी स्पोर्ट्सलाइन ने 1289 करोड़ रुपये इस पर खर्च किए. अब उससे मिताली राज जुड़ी जो मिताली राज के के साथ साथ गुजरात के लिए भी काफी गर्व की बात है.
मिताली राज ने क्या कहा: इस उपलब्धि पर पूर्व महिला क्रिकेटर मिताली राज ने कहा कि “महिला क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है. इस तरह की प्रेरणा युवा महिलाओं को पेशेवर रूप से क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगी. इसके साथ साथ भारत में भी क्रिकेट प्रतिभा खासकर महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा"
वुमन आईपीएल में पांच टीमें होंगी: बीसीसीआई की ओर से लॉन्च किए गए डब्ल्यूपीएल में पांच टीमें होंगी. गुजरात जायंट्स के अलावा, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और कैप्री ग्लोबल जैसी टीमें इस टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाएंगे. कुल 22 मैचे होंगे. WPL के इस संस्करण को लेकर क्रिकेट जगत में काफी रोमांच है.