राजनांदगांव: जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई तबादला सूची में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं. आनन-फानन में तैयार की गई लिस्ट में मृत शिक्षकों का भी तबादला कर दिया गया है.
लिस्ट के प्रकाशित होते ही, जमकर बवाल हुआ था. मामले में बीजेपी ने सरकारी तंत्र पर लेनदेन का आरोप लगाया है. वर्तमान में जारी की गई तबादला सूची में तीन ऐसे शिक्षक हैं, जिनका जगह ट्रांसफर हुआ है. वहीं शिक्षा विभाग की ओर से इस पूरे मामले में तबादला सूची के फाइनल होने में विधायकों की अनुशंसा की बात भी सामने आई है. भाजपा ने इस मामले में डोंगरगांव विधायक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
शिक्षा विभाग की लिस्ट में हैं कई खामियां
दरअसल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की तबादले की जो सूची जारी की है. उसमें कई खामियां सामने आई हैं. 205 शिक्षाकर्मियों की तबादला सूची में 3 शिक्षकों को दो अलग-अलग जगह पर भेज दिया गया है और अब उनके सामने यह संकट खड़ा हो गया कि, वो किस स्कूल में उपस्थिति दें.
लिस्ट में शामिल मृत शिक्षक का नाम
हद तो तब हो गई जब तबादले की लिस्ट में ऐसे शिक्षक का नाम शामिल था, जिसकी करीब 15 दिन पहले मौत हो चुकी थी. दरअसल ढाढ़ूटोला अंबागढ़ चौकी में पदस्थ शिक्षक गजेंद्र ठाकुर की करीब 15 दिन पहले मौत हो गई थी, इसकी जानकारी संबंधित स्कूल को भी है बावजूद इसके उनका नाम भी तबादला सूची में है और उनका ट्रांसफर मोहला ब्लॉक के कुल भट्टी में किया गया है. वहीं गट्टेगहन मानपुर में पदस्थ शिक्षक शाहिद खान का स्थानांतरण गुहाटोला मोहला और ढ़ोसरटोला स्थानांतरण किया गया.
कई शिक्षकों का दो जगह हुआ तबादला
नितेश कुमार नोहरे खुर्सीपार डोंगरगढ़ में पदस्थ हैं, और उन्हें दो जगह गाताटोला और जामसराय भेजा गया है. छुईखदान में पदस्थ शिक्षिका अनिता श्रीवास्तव को डोंगरगढ़ ब्लॉक के कल्याणपुर और कलकसा स्कूल में भी ट्रांसफर किया गया है. दो जगह ट्रांसफर होने से इन शिक्षकों को समझ नहीं आ रहा कि, उन्हें ज्वाइन कहा करना है. शिक्षक शंशाक साहू ,रामेश्वरी सहित कई शिक्षक हैं, जिन्होंने ट्रांसफर के लिए आवेदन भी नहीं किया फिर भी ट्रांसफर किया गया है.
'दोषी पर होगी कार्रवाई'
वहीं इस मामले में जिला शिक्षा विभाग के उपसंचालक आदित्य खरे का कहना है कि 'ट्रांसफर लिस्ट में गलती और लापरवाही बरती गई है और इस मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
'विधायक ने की थी अनुशंसा'
आदित्य ने बताया कि 'जिला शिक्षा विभाग में शिक्षकों की स्थानांतरण के लिए विधायकों की अनुशंसा लिस्ट आई थी और उनकी ओर से अनुशंसा करने के बाद शिक्षा विभाग के की ओर से शिक्षकों की स्थानांतरण किया गया है'. वहीं मृत शिक्षक के स्वैच्छिक स्थानांतरण करने के मामले में कहा कि 'डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने तबादले के लिए उनकी अनुशंसा की थी. अनुशंसा के आधार पर शिक्षक का स्थानांतरण शिक्षा विभाग की ओर से किया गया'.
'विभाग को नहीं है जानकारी'
उपसंचालक ने कहा कि 'शिक्षा विभाग को शिक्षक की मृत्यु होने की जानकारी नहीं है. वहीं कई ऐसे शिक्षक भी हैं, जिनका दो जहां ट्रांसफर हुआ है. इस सवाल के जवाह में उन्होंने कहा कि 2 से 3 जगहों से अनुशंसा करा कर एक से ज्यादा आवेदन शिक्षकों ने दिया था, इस वजह से एक ही शिक्षकों का एक से ज्यादा जगह तबादला हो गया.
जारी की जाएगी नई लिस्ट
उन्होंने कहा कि 'एक के अलावा दूसरी जगह के नाम को लिस्ट से हटाया किया जा रहा है. एक मृत शिक्षक का नाम भी तबादला सूची में है उसकी मृत्यु 4 जुलाई को ही हो हुई थी और इसकी सूचना जिला कार्यालय में नहीं पहुंचने के कारण ऐसा हुआ. उपसंचालक ने कहा कि लिस्ट में संशोधन कर नई लिस्ट जारी की जाएगी'.