ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग का कारनामा, मृत शिक्षक का भी कर दिया तबादला - गलती

राजनांदगांव में जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई तबादला सूची में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 8:17 PM IST

राजनांदगांव: जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई तबादला सूची में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं. आनन-फानन में तैयार की गई लिस्ट में मृत शिक्षकों का भी तबादला कर दिया गया है.

तबादला सूची में कई गड़बड़ियां

लिस्ट के प्रकाशित होते ही, जमकर बवाल हुआ था. मामले में बीजेपी ने सरकारी तंत्र पर लेनदेन का आरोप लगाया है. वर्तमान में जारी की गई तबादला सूची में तीन ऐसे शिक्षक हैं, जिनका जगह ट्रांसफर हुआ है. वहीं शिक्षा विभाग की ओर से इस पूरे मामले में तबादला सूची के फाइनल होने में विधायकों की अनुशंसा की बात भी सामने आई है. भाजपा ने इस मामले में डोंगरगांव विधायक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

शिक्षा विभाग की लिस्ट में हैं कई खामियां
दरअसल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की तबादले की जो सूची जारी की है. उसमें कई खामियां सामने आई हैं. 205 शिक्षाकर्मियों की तबादला सूची में 3 शिक्षकों को दो अलग-अलग जगह पर भेज दिया गया है और अब उनके सामने यह संकट खड़ा हो गया कि, वो किस स्कूल में उपस्थिति दें.

लिस्ट में शामिल मृत शिक्षक का नाम
हद तो तब हो गई जब तबादले की लिस्ट में ऐसे शिक्षक का नाम शामिल था, जिसकी करीब 15 दिन पहले मौत हो चुकी थी. दरअसल ढाढ़ूटोला अंबागढ़ चौकी में पदस्थ शिक्षक गजेंद्र ठाकुर की करीब 15 दिन पहले मौत हो गई थी, इसकी जानकारी संबंधित स्कूल को भी है बावजूद इसके उनका नाम भी तबादला सूची में है और उनका ट्रांसफर मोहला ब्लॉक के कुल भट्टी में किया गया है. वहीं गट्टेगहन मानपुर में पदस्थ शिक्षक शाहिद खान का स्थानांतरण गुहाटोला मोहला और ढ़ोसरटोला स्थानांतरण किया गया.

कई शिक्षकों का दो जगह हुआ तबादला
नितेश कुमार नोहरे खुर्सीपार डोंगरगढ़ में पदस्थ हैं, और उन्हें दो जगह गाताटोला और जामसराय भेजा गया है. छुईखदान में पदस्थ शिक्षिका अनिता श्रीवास्तव को डोंगरगढ़ ब्लॉक के कल्याणपुर और कलकसा स्कूल में भी ट्रांसफर किया गया है. दो जगह ट्रांसफर होने से इन शिक्षकों को समझ नहीं आ रहा कि, उन्हें ज्वाइन कहा करना है. शिक्षक शंशाक साहू ,रामेश्वरी सहित कई शिक्षक हैं, जिन्होंने ट्रांसफर के लिए आवेदन भी नहीं किया फिर भी ट्रांसफर किया गया है.

'दोषी पर होगी कार्रवाई'
वहीं इस मामले में जिला शिक्षा विभाग के उपसंचालक आदित्य खरे का कहना है कि 'ट्रांसफर लिस्ट में गलती और लापरवाही बरती गई है और इस मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

'विधायक ने की थी अनुशंसा'
आदित्य ने बताया कि 'जिला शिक्षा विभाग में शिक्षकों की स्थानांतरण के लिए विधायकों की अनुशंसा लिस्ट आई थी और उनकी ओर से अनुशंसा करने के बाद शिक्षा विभाग के की ओर से शिक्षकों की स्थानांतरण किया गया है'. वहीं मृत शिक्षक के स्वैच्छिक स्थानांतरण करने के मामले में कहा कि 'डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने तबादले के लिए उनकी अनुशंसा की थी. अनुशंसा के आधार पर शिक्षक का स्थानांतरण शिक्षा विभाग की ओर से किया गया'.

'विभाग को नहीं है जानकारी'
उपसंचालक ने कहा कि 'शिक्षा विभाग को शिक्षक की मृत्यु होने की जानकारी नहीं है. वहीं कई ऐसे शिक्षक भी हैं, जिनका दो जहां ट्रांसफर हुआ है. इस सवाल के जवाह में उन्होंने कहा कि 2 से 3 जगहों से अनुशंसा करा कर एक से ज्यादा आवेदन शिक्षकों ने दिया था, इस वजह से एक ही शिक्षकों का एक से ज्यादा जगह तबादला हो गया.

जारी की जाएगी नई लिस्ट
उन्होंने कहा कि 'एक के अलावा दूसरी जगह के नाम को लिस्ट से हटाया किया जा रहा है. एक मृत शिक्षक का नाम भी तबादला सूची में है उसकी मृत्यु 4 जुलाई को ही हो हुई थी और इसकी सूचना जिला कार्यालय में नहीं पहुंचने के कारण ऐसा हुआ. उपसंचालक ने कहा कि लिस्ट में संशोधन कर नई लिस्ट जारी की जाएगी'.

राजनांदगांव: जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई तबादला सूची में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं. आनन-फानन में तैयार की गई लिस्ट में मृत शिक्षकों का भी तबादला कर दिया गया है.

तबादला सूची में कई गड़बड़ियां

लिस्ट के प्रकाशित होते ही, जमकर बवाल हुआ था. मामले में बीजेपी ने सरकारी तंत्र पर लेनदेन का आरोप लगाया है. वर्तमान में जारी की गई तबादला सूची में तीन ऐसे शिक्षक हैं, जिनका जगह ट्रांसफर हुआ है. वहीं शिक्षा विभाग की ओर से इस पूरे मामले में तबादला सूची के फाइनल होने में विधायकों की अनुशंसा की बात भी सामने आई है. भाजपा ने इस मामले में डोंगरगांव विधायक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

शिक्षा विभाग की लिस्ट में हैं कई खामियां
दरअसल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की तबादले की जो सूची जारी की है. उसमें कई खामियां सामने आई हैं. 205 शिक्षाकर्मियों की तबादला सूची में 3 शिक्षकों को दो अलग-अलग जगह पर भेज दिया गया है और अब उनके सामने यह संकट खड़ा हो गया कि, वो किस स्कूल में उपस्थिति दें.

लिस्ट में शामिल मृत शिक्षक का नाम
हद तो तब हो गई जब तबादले की लिस्ट में ऐसे शिक्षक का नाम शामिल था, जिसकी करीब 15 दिन पहले मौत हो चुकी थी. दरअसल ढाढ़ूटोला अंबागढ़ चौकी में पदस्थ शिक्षक गजेंद्र ठाकुर की करीब 15 दिन पहले मौत हो गई थी, इसकी जानकारी संबंधित स्कूल को भी है बावजूद इसके उनका नाम भी तबादला सूची में है और उनका ट्रांसफर मोहला ब्लॉक के कुल भट्टी में किया गया है. वहीं गट्टेगहन मानपुर में पदस्थ शिक्षक शाहिद खान का स्थानांतरण गुहाटोला मोहला और ढ़ोसरटोला स्थानांतरण किया गया.

कई शिक्षकों का दो जगह हुआ तबादला
नितेश कुमार नोहरे खुर्सीपार डोंगरगढ़ में पदस्थ हैं, और उन्हें दो जगह गाताटोला और जामसराय भेजा गया है. छुईखदान में पदस्थ शिक्षिका अनिता श्रीवास्तव को डोंगरगढ़ ब्लॉक के कल्याणपुर और कलकसा स्कूल में भी ट्रांसफर किया गया है. दो जगह ट्रांसफर होने से इन शिक्षकों को समझ नहीं आ रहा कि, उन्हें ज्वाइन कहा करना है. शिक्षक शंशाक साहू ,रामेश्वरी सहित कई शिक्षक हैं, जिन्होंने ट्रांसफर के लिए आवेदन भी नहीं किया फिर भी ट्रांसफर किया गया है.

'दोषी पर होगी कार्रवाई'
वहीं इस मामले में जिला शिक्षा विभाग के उपसंचालक आदित्य खरे का कहना है कि 'ट्रांसफर लिस्ट में गलती और लापरवाही बरती गई है और इस मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

'विधायक ने की थी अनुशंसा'
आदित्य ने बताया कि 'जिला शिक्षा विभाग में शिक्षकों की स्थानांतरण के लिए विधायकों की अनुशंसा लिस्ट आई थी और उनकी ओर से अनुशंसा करने के बाद शिक्षा विभाग के की ओर से शिक्षकों की स्थानांतरण किया गया है'. वहीं मृत शिक्षक के स्वैच्छिक स्थानांतरण करने के मामले में कहा कि 'डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने तबादले के लिए उनकी अनुशंसा की थी. अनुशंसा के आधार पर शिक्षक का स्थानांतरण शिक्षा विभाग की ओर से किया गया'.

'विभाग को नहीं है जानकारी'
उपसंचालक ने कहा कि 'शिक्षा विभाग को शिक्षक की मृत्यु होने की जानकारी नहीं है. वहीं कई ऐसे शिक्षक भी हैं, जिनका दो जहां ट्रांसफर हुआ है. इस सवाल के जवाह में उन्होंने कहा कि 2 से 3 जगहों से अनुशंसा करा कर एक से ज्यादा आवेदन शिक्षकों ने दिया था, इस वजह से एक ही शिक्षकों का एक से ज्यादा जगह तबादला हो गया.

जारी की जाएगी नई लिस्ट
उन्होंने कहा कि 'एक के अलावा दूसरी जगह के नाम को लिस्ट से हटाया किया जा रहा है. एक मृत शिक्षक का नाम भी तबादला सूची में है उसकी मृत्यु 4 जुलाई को ही हो हुई थी और इसकी सूचना जिला कार्यालय में नहीं पहुंचने के कारण ऐसा हुआ. उपसंचालक ने कहा कि लिस्ट में संशोधन कर नई लिस्ट जारी की जाएगी'.

Intro:राजनांदगांव जिला शिक्षा विभाग द्वारा थोक में जारी तबादला सूची में कई गड़बड़ियां सामने आई है आनन-फानन में तैयार की गई इस तबादला सूची में मृत शिक्षकों का भी तबादला कर दिया गया है सूची के प्रकाशित होते ही जमकर बवाल मच गया है मामले में भाजपा ने सरकारी तंत्र पर लेनदेन का आरोप लगा दिया है. वर्तमान में जारी की गई तबादला सूची में तीन ऐसे शिक्षक हैं जिनका दो जहां स्थानतरण हुआ है ,वही शिक्षा विभाग द्वारा इस पूरे मामले में इस तबादला सूची के फाइनल होने में विधायकों की अनुशंसा की बात भी सामने आई है. भाजपा ने इस मामले में डोंगरगांव विधायक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है ।और इस मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है.

Body:दरअसल, शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों की तबादला सूची जारी की है । शिक्षा विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में कई खामियां सामने आई है स्वैच्छिक और आपसी सहमति से ही और 3 संवर्ग के 205 शिक्षाकर्मियों की तबादला सूची कलेक्टर के हस्ताक्षर से जारी हुई है इस सूची में 3 शिक्षकों को दो अलग-अलग जगह पर भेज दिया गया है और अब उनके सामने यह संकट खड़ा हो गया कि वह किस स्कूल में उपस्थिति दें इसके साथ ही इस सूची में करीब पखवाड़े भर पहले मृत हो चुके एक शिक्षक का भी नाम है ढाढ़ूटोला अंबागढ़ चौकी में पदस्थ रहे शिक्षक गजेंद्र ठाकुर की करीब पखवाड़े भर पहले मृत्यु हो गई है इसकी जानकारी संबंधित स्कूल को भी है लेकिन उनका नाम भी तबादला सूची में है. जिनका स्थानांतरण मोहला  ब्लॉक के कुल भट्टी में किया गया है वही इसी तरह गट्टेगहन मानपुर में पदस्थ शिक्षक शाहिद खान को दो जगह गुहाटोला मोहला और ढ़ोसरटोला स्थानांतरण किया गया है ,नितेश कुमार नोहरे खुर्सीपार डोंगरगढ़ में पदस्थ है उन्हें दो जगह गाताटोला और जामसराय भेजा गया है ,छुईखदान में पदस्थ शिक्षिका अनिता श्रीवास्तव को डोंगरगढ़ ब्लॉक के कल्याणपुर और कलकसा स्कूल में भी ट्रांसफर किया गया है वही शिक्षा विभाग के द्वारा इन शिक्षकों का दो जगह ट्रांसफर होने से इन शिक्षकों को कहाँ ज्वाइन करना है समझ नही आ रहा है।वही ऐसे शिक्षक शंशाक साहू ,रामेश्वरी सहित कई शिक्षक है जिन्होंने ट्रांसफर के लिए आवेदन भी नही किया फिर भी ट्रांसफर किया गया है ।
जांच की जा रही है
वही इस पूरे मामले में जिला शिक्षा विभाग के उपसंचालक आदित्य खरे का कहना है कि ट्रांसफर लिस्ट में त्रुटि और लापरवाही बरती गई हैऔर इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कहा कि जिला शिक्षा विभाग में शिक्षकों की स्थानांतरण के लिए विधायकों की अनुशंसा लिस्ट आई थी और उनके द्वारा अनुशंसा करने के बाद शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों की स्थानांतरण किया गया है वही मृत शिक्षक के स्वैच्छिक स्थानांतरण करने के मामले में कहा कि डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू द्वारा उनकी अनुशंसा तबादले के लिए की गई थी और अनुशंसा के आधार पर उक्त शिक्षक का स्थानांतरण शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किया गया है वहीं शिक्षा विभाग को उस शिक्षक के मृत्यु होने की जानकारी नहीं है वही कई ऐसे शिक्षक है जिनके तो दो जहां ट्रांसफर हुआ है और कहा कि 2 से 3 जगहों से अनुशंसा करा कर एक से ज्यादा आवेदन शिक्षकों ने दिया था इस वजह से एक ही शिक्षकों का एक से ज्यादा जगह तबादला हो गया एक के अलावा दूसरी जगह के नाम को विलोपित किया जा रहा है एक मृत शिक्षक का नाम भी तबादला सूची में है उसकी मृत्यु 4 जुलाई को ही हो हुई थी और इसकी सूचना जिला कार्यालय में नहीं पहुंचने के कारण ऐसा हुआ. है और लिस्ट का संसोधन  कर नई  लिस्ट जारी करने की बात कह रहे है। 

भाजपा ने की आदेश रद्द करने की मांग

वहीं इस आदेश को त्रुटिपूर्ण बताते हुए भाजपा ने इसे रद्द करने की मांग की है और कहा कि सही तरीके से परीक्षण के बाद नई सूची जारी की जानी चाहिए और सूची में गड़बड़ी करने वाले पर कार्य कार्रवाई करने की मांग की हैऔर ट्रांसफर लिस्ट में जारी मृत शिक्षक अनुशंसा करने पर विरोध जताया है और भाजपा नेता रविंद्र सिंह ने कहा की मृत व्यक्ति की विधायक  दलेश्वर साहू के द्वारा ट्रांसफर  के लिए अनुशंसा करना बड़ी लापरवाही है  विधायक को पैसे से मतलब है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और प्रदेश में कांग्रेसी जैसा चाह रहे है वैसा कर रहे है.

Conclusion:शिक्षा विभाग करेगा कार्रवाई
बहरहाल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी ट्रांसफर लिस्ट को लेकर राजनीति गरमा रही है और भाजपा इस  मामले में कांग्रेस के विधायकों को पैसा लेकर स्थानांतरण कराने का आरोप लग रहे हैं अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग इस मामले में कर्मचारियों पर कार्रवाई करता है या फिर यह मामला  ठंडे बस्ते में चला जाएगा।


बाइट रविंद्र सिंह भाजपा नेता

बाइट आदित्य खरे उपसंचालक शिक्षा विभाग
सिर पर बाल नहीं है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.