रायपुर: नवा रायपुर स्थित सेंट्रल पार्क में 3 सहेलियों के साथ घूमने गई नाबालिक की करंट लगने से मौत हो गई. सेंट्रल पार्क के ग्रिल में अचानक करंट सप्लाई होने से बालिका इसकी चपेट में आ गई. जहां इलाज के दौरान अभनपुर के शासकीय अस्पताल में नाबालिग ने दम तोड़ दिया. मर्ग कायम कर बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने रवाना कर दिया है. वहीं राखी थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
घटना से आक्रोश परिजनों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया. परिजन जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मुआवजे की मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.