रायपुर : सरकार बनने के डेढ़ साल बाद अब जल्द ही निगम मंडलों का गठन किया जाएगा. राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट के प्रमुख मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें पांच मंत्रियों के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल हुए.
बैठक में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री टीएस देव ने बताया कि जल्द ही निगम मंडल की सूची जारी की जाएगी. डीएसपी देव का कहना है कि आने वाले मंगलवार तक यह सूची जारी हो सकती है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि निगम मंडलों की नियुक्ति के लिए मापदंड लिए जाएंगे, सभी नेताओं की मंशा और सूचना एकत्र करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम अधिकृत हैं. सूची एकत्र करने के बाद आलाकमान से अनुमोदन लिया जाएगा.
पढ़ें-पीएल पुनिया को क्वॉरेंटाइन नहीं करने पर बीजेपी ने भूपेश सरकार को घेरा
जिन्हें विधानसभा और लोकसभा लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है उन्हें भी निगम मंडल में प्राथमिकता दी जाएगी साथ ही विधायकों भी निगम मंडल बनाए जा सकते हैं. इसमें कोई कानून का उल्लंघन नहीं होगा, वहीं जल्द ही निगम मंडलों के अध्यक्षों, डायरेक्टरों और सदस्यों के पद की नियुक्तियां की जाएगी.
'मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर नहीं हुई चर्चा'
मंत्रियों के परफॉर्मेंस को लेकर पीएल पुनिया ने कहा कि मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा सतत प्रक्रिया होती है और यह काम मुख्यमंत्री करते हैं. आज बैठक में किसी प्रकार के मंत्रिमंडल फेरबदल या विस्तार को लेकर चर्चा नहीं की गई है.
ये मंत्री हुए बैठक में शामिल
सीएम हाउस में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया, कवासी लखमा, मोहम्मद अकबर, ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव के साथ कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल हुए.