अभनपुर : गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने हरेली त्यौहार के मौके पर अभनपुर जनपद पंचायत के ग्राम थनौद में 15 गौठानों का लोकार्पण किया. इस दौरान अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ,रायपुर कलेक्टर, संभागायुक्त ,जिला पंचायत सीईओ सहित ग्रामवासी भारी संख्या में मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लुफ्त उठाया
हरेली उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में गेड़ी प्रतियोगिता, कब्बड्डी, खो-खो के साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजन भी परोसा गया. कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लुफ्त उठाया और प्रतियोगिता जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कार दिया.
पढ़ें : VIDEO: सीएम हाउस में हरेली तिहार पर जश्न, बैलगाड़ी पर सवार हुए CM भूपेश, लिया गेड़ी का आनंद
हरेली त्यौहार की दी बधाई
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 'छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद मुख्यमंत्री के रूप में पहले कलेक्टर आए फिर डॉक्टर आए अब किसान है. जो किसानों के हितों को ध्यान में रख छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी गरवा,घुरूवा, नरवा और बाड़ी के संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं'. साहू ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों को हरेली त्यौहार की बधाई दी.