रायपुर : राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एक ऑनलाइन कैंपेन चला रही है. कांग्रेस का आरोप है कि राजस्थान में बीजेपी जनता द्वारा चुनी गई सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. जिसके विरोध में कांग्रेस ने 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' #SpeakUpForDemocracy कैंपेन की शुरूआत की है. इस कैंपेन में प्रदेश के गृहमंत्री और कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू भी शामिल हुए. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से राजस्थान की गहलोत सरकार के समर्थन में और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक निकायों के दुरुपयोग के विरोध में एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो के जरिए उन्होंने कहा कि 'भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है. कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से देश के लोकतांत्रिक ढांचे और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए लड़ती आई है और आगे भी लड़ेगी. भारतीय जनता पार्टी संवैधानिक निकायों का दुरुपयोग करके, भय का माहौल बनाकर, पैसे का उपयोग करके इस लोकतांत्रिक ढांचे पर निरंतर आघात कर रही है और चुनी गई सरकारों को गिराने की कोशिश कर रही है'
पढ़ें-अब होम आइसोलेट भी किए जाएंगे कोरोना के मरीज, डॉक्टरों पर होगा ट्रायल
'लोकतांत्रिक सरकारों को तोड़ना बंद करे बीजेपी'
गृहमंत्री साहू ने आगे कहा कि 'इसका उदाहरण हमने मध्यप्रदेश में देखा. वही चीज भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में दोहराने की कोशिश कर रही है. जहां देश कोविड-19 के प्रकोप से जूझ रहा है, वहां बीजेपी एक ऐसी सरकार को सत्ता से हटाने की कोशिश कर रही है जिसने इस महामारी से लड़ने में पूरे विश्व में प्रशंसा प्राप्त की है. हम मांग करते हैं कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता के दुरुपयोग से लोकतांत्रिक सरकारों को तोड़ना बंद करे और राजस्थान विधानसभा का सत्र तुरंत बुलाया जाए'