रायपुर: नक्सलियों ने सुकमा में एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने यहां के जगरगुंडा के कामापारा में ग्राम पटेल का अपरहण कर उसकी हत्या कर दी. अपहरण के एक हफ्ते बाद नक्सलियों ने ग्राम पटेल को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान सामने आया है. उन्होंने मामले में जरूरत के मुताबिक जांच की बात कही है.
गृहमंत्री ने कहा कि नक्सलियों के ऐसे अपहरण के मामले में तुरंत फोर्स को नहीं भेजा जाता है. बल्कि पहले आसपास के लोगों की मदद से अपहृत व्यक्ति को छुड़ाने पहल की जाती है. पुलिस को कई बार इसमें सफलता भी मिली है, हालांकि हर बार सफलता मिले ऐसा जरूरी नहीं है.
गांव में दहशत का माहौल
बता दें कि नक्सलियों ने हफ्ते भर पहले सुदामा नाम के एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी और शव को कामापारा के पास फेंक दिया. घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब नक्सलियों ने ग्रामीण का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी हो. इससे पहले भी नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की हत्या की है. अब देखने वाली बात है कि इस घटना के बाद शासन प्रशासन क्या सीख लेता है और आगामी दिनों में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो उसके लिए क्या कदम उठाता है.