ETV Bharat / state

शिवकुमार डहरिया ने आरंग के विकास के लिए दिए 3.46 करोड़ रुपये की सौगात - Shiv Kumar Dahriya reached aarang

मंत्री शिवकुमार डहरिया ने आरंगवासियों को विकास कार्यों के लिए दिए 3.46 करोड़ रुपये की सौगात दी है. इनमें 2 करोड़ 50 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन और 96 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है.

Minister Shiv Kumar Dahriya inaugurated land worship in aarang
मंत्री शिवकुमार डहरिया
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:37 PM IST

रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने आरंग के ग्यारह गांवों में विकास कार्यों के लिए 3.46 करोड़ रुपये की सौगात दी है. साथ ही उन्होंने फरफौद में 65 लाख की लागत से बने सुसज्जित अस्पताल भवन का भी लोकार्पण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साह के साथ मंत्री डहरिया का स्वागत किया.

Minister Shiv Kumar Dahriya inaugurated land worship in aarang
शिवकुमार डहरिया का लोगों ने किया स्वागत
मंत्री डहरिया ने कार्यक्रम के दौरान लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसमे ग्राम फरफौद में 65 लाख रुपये की लागत से बने सुसज्जित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भी लोकार्पण किया. इनमें 2 करोड़ 50 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन और 96 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है. क्षेत्रवासियों ने मंत्री शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में हो रहे विकास के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार जताया और उत्साह के साथ मंत्री डहरिया का स्वागत किया.
Minister Shiv Kumar Dahriya inaugurated land worship in aarang
शिवकुमार डहरिया

खेल मैदान समतलीकरण का भूमिपूजन

डहरिया ने आरंग विकासखंड के ग्राम देवदा में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के तहत 5 लाख के मंगल भवन और 5 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक शाला में खेल मैदान के समतलीकरण का भूमिपूजन किया. वहीं ग्राम सोनपैरी में 5 लाख के समतलीकरण कार्य और 5 लाख के मंगल भवन निर्माण और ग्राम कुकरा में 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित मंगल भवन एवं अहाता निर्माण का लोकार्पण किया. महिला भवन के लिए 14 लाख 50 हजार रूपए और ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन कार्य के लिए 9 लाख 97 हजार का भूमिपूजन किया.

Minister Shiv Kumar Dahriya inaugurated land worship in aarang
शिवकुमार डहरिया ने भूमिपूजन किया

कई कार्यों का हुआ भूमिपूजन

इसी तरह उन्होंने ग्राम नारा में विधायक निधि से धीवर समाज सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख रूपए, मनरेगा के तहत धान मंडी में चबूतरा निर्माण के लिए 19 लाख 97 हजार, गोठान में वृक्षारोपण कार्य के लिए 3 लाख रूपए, पशु शेड निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, बकरी शेड निर्माण के लिए 4 लाख 50 हजार रूपए और नया तालाब में वृक्षारोपण कार्य के लिए 4 लाख 50 हजार रूपए के कार्यों का भूमिपूजन किया.

रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने आरंग के ग्यारह गांवों में विकास कार्यों के लिए 3.46 करोड़ रुपये की सौगात दी है. साथ ही उन्होंने फरफौद में 65 लाख की लागत से बने सुसज्जित अस्पताल भवन का भी लोकार्पण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साह के साथ मंत्री डहरिया का स्वागत किया.

Minister Shiv Kumar Dahriya inaugurated land worship in aarang
शिवकुमार डहरिया का लोगों ने किया स्वागत
मंत्री डहरिया ने कार्यक्रम के दौरान लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसमे ग्राम फरफौद में 65 लाख रुपये की लागत से बने सुसज्जित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भी लोकार्पण किया. इनमें 2 करोड़ 50 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन और 96 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है. क्षेत्रवासियों ने मंत्री शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में हो रहे विकास के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार जताया और उत्साह के साथ मंत्री डहरिया का स्वागत किया.
Minister Shiv Kumar Dahriya inaugurated land worship in aarang
शिवकुमार डहरिया

खेल मैदान समतलीकरण का भूमिपूजन

डहरिया ने आरंग विकासखंड के ग्राम देवदा में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के तहत 5 लाख के मंगल भवन और 5 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक शाला में खेल मैदान के समतलीकरण का भूमिपूजन किया. वहीं ग्राम सोनपैरी में 5 लाख के समतलीकरण कार्य और 5 लाख के मंगल भवन निर्माण और ग्राम कुकरा में 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित मंगल भवन एवं अहाता निर्माण का लोकार्पण किया. महिला भवन के लिए 14 लाख 50 हजार रूपए और ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन कार्य के लिए 9 लाख 97 हजार का भूमिपूजन किया.

Minister Shiv Kumar Dahriya inaugurated land worship in aarang
शिवकुमार डहरिया ने भूमिपूजन किया

कई कार्यों का हुआ भूमिपूजन

इसी तरह उन्होंने ग्राम नारा में विधायक निधि से धीवर समाज सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख रूपए, मनरेगा के तहत धान मंडी में चबूतरा निर्माण के लिए 19 लाख 97 हजार, गोठान में वृक्षारोपण कार्य के लिए 3 लाख रूपए, पशु शेड निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, बकरी शेड निर्माण के लिए 4 लाख 50 हजार रूपए और नया तालाब में वृक्षारोपण कार्य के लिए 4 लाख 50 हजार रूपए के कार्यों का भूमिपूजन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.