रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने आरंग के ग्यारह गांवों में विकास कार्यों के लिए 3.46 करोड़ रुपये की सौगात दी है. साथ ही उन्होंने फरफौद में 65 लाख की लागत से बने सुसज्जित अस्पताल भवन का भी लोकार्पण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साह के साथ मंत्री डहरिया का स्वागत किया.
खेल मैदान समतलीकरण का भूमिपूजन
डहरिया ने आरंग विकासखंड के ग्राम देवदा में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के तहत 5 लाख के मंगल भवन और 5 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक शाला में खेल मैदान के समतलीकरण का भूमिपूजन किया. वहीं ग्राम सोनपैरी में 5 लाख के समतलीकरण कार्य और 5 लाख के मंगल भवन निर्माण और ग्राम कुकरा में 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित मंगल भवन एवं अहाता निर्माण का लोकार्पण किया. महिला भवन के लिए 14 लाख 50 हजार रूपए और ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन कार्य के लिए 9 लाख 97 हजार का भूमिपूजन किया.
कई कार्यों का हुआ भूमिपूजन
इसी तरह उन्होंने ग्राम नारा में विधायक निधि से धीवर समाज सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख रूपए, मनरेगा के तहत धान मंडी में चबूतरा निर्माण के लिए 19 लाख 97 हजार, गोठान में वृक्षारोपण कार्य के लिए 3 लाख रूपए, पशु शेड निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, बकरी शेड निर्माण के लिए 4 लाख 50 हजार रूपए और नया तालाब में वृक्षारोपण कार्य के लिए 4 लाख 50 हजार रूपए के कार्यों का भूमिपूजन किया.