रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने भव्य नवीन विधायक भवन कार्यालय का उद्घाटन किया है. अब इस भवन में स्थानीय स्तर पर ही आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान होगा. मंत्री शिव कुमार डहरिया ने आरंग में 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित भव्य नवीन विधायक भवन कार्यालय का उद्घाटन किया है.
मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया और उनकी पत्नी इस नवीन विधायक भवन कार्यालय के बन जाने से अब स्थानीय स्तर पर ही आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण हो सकेगा. बता दें कि, शिव कुमार डहरिया क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए लोगों से मिलते रहे हैं. साथ ही शासन की योजनाओं का क्षेत्र में बेहतर क्रियान्वयन के लिए भी मॉनिटरिंग के साथ-साथ आरंग स्थित कार्यालय में लोगों से भेट मुलाकात करते रहे हैं. इस नवीन विधायक कार्यालय भवन में आम नागरिकों की समस्याओं के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है, ताकि कार्यालय आने वाले ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. लोगों की छोटी-मोटी समस्याओं का तुरंत निपटारा किया जा सके. इस मौके पर मंत्री डॉ. डहरिया की धर्मपत्नी शकुन डहरिया विशेष मौजूद थीं.पूजा करते मंत्री शिव कुमार डहरिया पढ़ें : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'डॉक्टर्स डे' पर चिकित्सकों को दी शुभकामनाएं
आरंगवासियों में खुशी का माहौल
आरंग स्थित नवीन विधायक भवन कार्यालय के पहले और भू-तल में बड़ा हॉल, दो कमरे और आम नागरिकों के लिए बैठने के लिए भी व्यवस्था की गई है. साथ ही इस भव्य भवन में महिलाओं और पुरुषों के हिसाब से अलग-अलग टॉयलेट की व्यवस्था को ध्यान में रखकर भवन तैयार किया गया है. इस भव्य भवन के बनने से लोगों में खुशी का माहौल है.