रायपुर: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया ने मंगलवार को आरंग क्षेत्र का दौरा किया. यहां मंत्री ने लाखों रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया और पहले से हो रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया.
मंत्री शिव डहरिया ने आरंग विकासखंड के दो गांवों में विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन किया है. इसके तहत ग्राम पंचायत रीवा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, धान उपार्जन केंद्र में चबूतरा निर्माण के लिए 17 लाख रुपये और पक्की नाली निर्माण के लिए 11 लाख 50 हजार रुपये जारी किए गए हैं. वहीं ग्राम पंचायत कुसमुंडा में धान उपार्जन केंद्र में आहत के लिए 17 लाख रुपये की लागत से होने वाले के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया.
पढ़ें:-मानसून से निपटने अंबिकापुर नगर निगम कितना है तैयार
उन्होंने इस दौरान ग्राम पंचायत समोदा के बाजार में निर्माणाधीन बैठकी के कांक्रीटीकरण का भी निरीक्षण किया और गुणवत्ता के साथ निर्माण करने के निर्देश दिए. इस दौरान मंत्री डहरिया ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक किया. मंत्री ने ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क उपयोग करने की अपील की. इस मौके पर जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश देवांगन, जिला पंचायत सदस्य केसरी मोहन साहू के साथ तमाम जनप्रतिनिधि और आम लोग मौजूद रहे.