रायपुर: छतीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. मंगलवार को कोरोना के 1910 नए संक्रमित मरीज मिले है. बढ़ते मामले को देखते हुए मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि सरकार इसे गंभीरता से ले रही है. एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने इसकी पूरी समीक्षा की थी. इसलिए सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है.
आंगनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज सभी को बंद करने का फैसला किया है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोरोना गाइलाइंस का पालन कड़ाई से करने के निर्देश दिए गए है. चौबे ने कहा कि कोरोना के मरीजों में इजाफा होने के साथ ही मौते के आंकड़े भी चौंकाने वाले है.
'कोरोना को लेकर सरकार सख्त'
मंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव की तरफ से सभी जिला प्रशासन को सख्ती बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं. शुरुआत में जिस तरह से पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया गया था, आगे भी उसी तरह लिया जाएगा. कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए पर्याप्त उपाय करने होंगे. उस विषय में भी सरकार का अमला काम कर रहा है. सारे मेडिकल सेंटर और हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की है.
'वैक्सीन, बचाव और गाइडलाइंस तीनों जरूरी'
एक तरफ वैक्सीनेशन दूसरी तरफ संक्रमण से बचाव और तीसरा सार्वजनिक कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवाना पहली प्राथमिक्ता है. रविंद्र चौबे ने कहा कि तीनों मोर्चों पर शासन-प्रशासन की तरफ से काम शुरू हो चुका है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना हुआ बेकाबू: 1,910 नए केस, 20 की मौत
प्रदेश में कोरोना बेकाबू
छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है. प्रदेश में मगंलवार को 1,910 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 460 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,13,115 और एक्टिव मरीजों की संख्या 10,491 हो गई है. मंगलवार को कोरोना से 20 लोगों ने दम तोड़ दिया.
मंगलवार के आंकड़े-
नए केस | 1,910 |
अस्पताल से डिस्चार्ज | 46 |
कुल एक्टिव केस | 10,491 |
मौत | 20 |
कुल मौत | 3,982 |
टेस्ट | 39,619 |