ETV Bharat / state

'टापू पर फंसे बंदरों का रख रहे खास ख्याल, रेस्क्यू में जुटा है विभाग' - kanker monkey rescue

दुधावा बांध के टापू पर बंदरों के फंसे होने के मामले में मंत्री मोहम्मद अकबर ने भारी बारिश को वजह बताई है.

मोहम्मद अकबर
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 1:34 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 1:46 PM IST

रायपुर : कांकेर के दुधावा बांध पर 100 से ज्यादा बंदर फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू बीते 3 दिनों से लगातार जारी है. इस पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि 'नरहरपूर के वनकर्मी की ओर से बंदरों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है. बंदरों के खाने-पीने का खास ख्याल रखा जा रहा है'.

मोहम्मद अकबर

अकबर ने बंदरों के फंसे होने का जिक्र करते हुए कहा कि 'अक्टूबर महीने में ज्यादा बारिश होने के कारण दुधावा बांध का जल स्तर बढ़ गया है. साथ ही बांध के छोटे होने की वजह से बंदरों का झुंड वहां फंसा हुआ है. जिन्हें निकालने का प्रयास लगातार जारी है'.

पढ़ें : EXCLUSIVE: 100 बंदर 45 दिन से टापू के अंदर, देखिए कैसे हो रहा है रेस्क्यू

आगे की जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि 'बंदरों के फंसने की सूचना मछुआरों ने 12 नवंबर को दी. तब से लेकर अब तक नरहरपूर के वनकर्मी उनके खाने-पीने का खास ख्याल रखा जा रहा है. वहीं रेस्क्यू भी लगातार जारी है.

रायपुर : कांकेर के दुधावा बांध पर 100 से ज्यादा बंदर फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू बीते 3 दिनों से लगातार जारी है. इस पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि 'नरहरपूर के वनकर्मी की ओर से बंदरों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है. बंदरों के खाने-पीने का खास ख्याल रखा जा रहा है'.

मोहम्मद अकबर

अकबर ने बंदरों के फंसे होने का जिक्र करते हुए कहा कि 'अक्टूबर महीने में ज्यादा बारिश होने के कारण दुधावा बांध का जल स्तर बढ़ गया है. साथ ही बांध के छोटे होने की वजह से बंदरों का झुंड वहां फंसा हुआ है. जिन्हें निकालने का प्रयास लगातार जारी है'.

पढ़ें : EXCLUSIVE: 100 बंदर 45 दिन से टापू के अंदर, देखिए कैसे हो रहा है रेस्क्यू

आगे की जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि 'बंदरों के फंसने की सूचना मछुआरों ने 12 नवंबर को दी. तब से लेकर अब तक नरहरपूर के वनकर्मी उनके खाने-पीने का खास ख्याल रखा जा रहा है. वहीं रेस्क्यू भी लगातार जारी है.

Intro:
फीड लाइव यू से भेजी है

रायपुर। कांकेर के दुधावा में फंसे बंदरो के लिए वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा

बंदरो को बचाने हर संभव कोशिश कर रहा वन विभाग

कांकेर के दुधावा में ऋषि पहाड़ी में करीब 100 बन्दर फंसे हुए है

इस बार ज्यादा बारिश के चलते वहाँ काफी पानी है।

गांव के मछुवारों ने ही देखा है

इसके बाद से वन विभाग लगातार टापू में बंदरों के लिए खाने के लिए फल बोट के जरिए भेजने में लगा है

रेस्क्यु करके बंदरो को वहां से निकालने में वन विभाग पूरी तरह से लगा हुआ है

हमारी कोशिश है कि सभी बंदरो को वहां से पूरी तरह सकुशल निकाला जाए
बाईट मोहम्मद अकबर, वन मंत्री

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरBody:NoConclusion:
Last Updated : Nov 16, 2019, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.