रायपुर: दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर प्रदेश सहित देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. हर बार गांधी विचारधारा से संबंधित लोगों और संस्थाओं के अलावा कांग्रेस की तरफ से कई आयोजन किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार भाजपा ने भी गांधी जयंती को भव्य रूप से मनाने का ऐलान किया है.
भाजपा द्वारा मनाए जा रहे गांधी जयंती को लेकर मंत्री मोहम्मद अकबर का कहना है कि, 'हम तो पहले से ही गांधी जयंती मनाते आ रहे हैं, लेकिन अब भाजपा मना रही है, तो उन्हें रोका तो नहीं जा सकता है. हम उनसे यह तो नहीं कह सकते हैं कि गांधी जयंती न मनाएं.'
2 से 31 अक्टूबर तक निकाली जाएगी संकल्प यात्रा
बता दें कि 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक बीजेपी गांधी संकल्प यात्रा निकालेगी, जिसमें सभी सांसद रोजाना 15 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. केन्द्रीय गृहमंत्री और भाजपाध्यक्ष अमित शाह ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है. इसके साथ ही 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल जयंती के कार्यक्रम में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने के लिए जनजागरण अभियान चलाने की भी बात कही है.