रायपुर: लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. इसे लेकर देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां अब चुनाव की तैयारी में जुट गई है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रायपुर में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने में लगे हैं, वहीं कांग्रेस के तमाम बड़े दिग्गज दिल्ली में मंथन कर रहे हैं.
दिल्ली में गुरुवार को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई. 15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर कांग्रेस भवन में करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में प्रदेश के सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. इन नामों को शुक्रवार को दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के सामने रखा जाएगा.
दिल्ली में संपन्न हुई चुनाव समिति की बैठक में एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव और डॉक्टर अरुण उमराव, पीसीसी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहे.
सूत्रों के मुताबिक इस लोकसभा चुनाव के लिए विधायक और मंत्री भी उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई उम्मीदवारों के पैनल में इनके नामों के होने की सूचना आ रही है. हालांकि, किन मंत्रियों विधायकों के नाम लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में आए हैं फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है.
इधर, पूर्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने साफ कर दिया था कि राज्यसभा सदस्य, मंत्री और विधायक लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकते है, वहीं गुरुवार को हुए बैठक में पार्टी की ओर से तैयार किए गए पैनल में विधायक और मंत्रियों का नाम भी सामने आ रहा है, जो आने वाले समय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असंतोष का कारण भी बन सकता है.