ETV Bharat / state

रायपुर में MIC की बैठक, लिए गए कई अहम फैसले - पर्यावरण

नगर निगम रायपुर मे आज 'मेयर इन कौंसिल' (एमआईसी) की बैठक हुई . जिसमें शहर के विकास के लिए कई अहम फैसले लिए गए

मेयर इन कौंसिल बैठक
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 8:29 PM IST

रायपुर: 26 जुलाई को नगर निगम एमआईसी की आयोजित की गई. मीटिंग में शहर के विकास को लेकर 26 प्रस्तावों पर चर्चा होने के साथ ही, कुछ प्रस्तावों पर फैसले लिए गए हैं.

रायपुर में MIC की बैठक

य़े हैं बैठक मे लिये गए प्रमुख फैसले

  • शहर में होगा पौधरोपण, टेंडर के माध्यम से कंपनी को दिया जाएगा काम.⦁
  • 2 साल तक वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्षों की देखरेख, पानी डालने ,खाद आदि की व्यवस्था कंपनी की जिम्मेदारी होगी .
  • शहर में 60 हजार स्ट्रीट लाइट के पोल का किया जाएगा मेंटेनेंस .
  • सड़कों में दिखने वाले गड्ढों को भरने के दिए गए निर्देश .
  • पाइप लाइन बिछाने के नाम पर लंबे समय तक बड़े गड्ढे दिखे तो होगी कार्रवाई.

इस प्रस्ताव पर फैसला बाकी

बैठक में शहर की सफाई मैकेनाइज तरीके से करने पर चर्चा हुई. इस प्रोसेस में सफाई के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि इस प्रस्ताव पर एमआईसी की अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा.

रायपुर: 26 जुलाई को नगर निगम एमआईसी की आयोजित की गई. मीटिंग में शहर के विकास को लेकर 26 प्रस्तावों पर चर्चा होने के साथ ही, कुछ प्रस्तावों पर फैसले लिए गए हैं.

रायपुर में MIC की बैठक

य़े हैं बैठक मे लिये गए प्रमुख फैसले

  • शहर में होगा पौधरोपण, टेंडर के माध्यम से कंपनी को दिया जाएगा काम.⦁
  • 2 साल तक वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्षों की देखरेख, पानी डालने ,खाद आदि की व्यवस्था कंपनी की जिम्मेदारी होगी .
  • शहर में 60 हजार स्ट्रीट लाइट के पोल का किया जाएगा मेंटेनेंस .
  • सड़कों में दिखने वाले गड्ढों को भरने के दिए गए निर्देश .
  • पाइप लाइन बिछाने के नाम पर लंबे समय तक बड़े गड्ढे दिखे तो होगी कार्रवाई.

इस प्रस्ताव पर फैसला बाकी

बैठक में शहर की सफाई मैकेनाइज तरीके से करने पर चर्चा हुई. इस प्रोसेस में सफाई के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि इस प्रस्ताव पर एमआईसी की अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा.

Intro:नगर निगम रायपुर मैं आज एमआईसी की बैठक हुई जिसमें शहर के विकास के लिए कई अहम फैसले लिए गए।।
महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि बैठक के कई अहम फैसले लिए गए है। 26 प्रस्तावों पर चर्चा हुई है।।






Body:वहीं शहर मेंसघन वृक्षारोपण योजना बद तरीके से किया जाएगा वहीं वृक्षारोपण का काम टेंडर के माध्यम से कंपनी को दिया जाएगा। वहीं 2 साल तक कंपनी को वृक्षारोपण के साथ-साथ देखरेख ,पानी डालने खाद आदि की व्यवस्था करनी होगी।।


स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के लिए सारी चीज़ों को।संज्ञान में लिया गया है। शहर में 60 हज़ार स्ट्रीट लाइट के पोल है। उसमें कोई भी लाइट बंद ना हो। प्रयाग लाइट की व्यवस्था शहर के सभी वार्डों में की जाएगी


Conclusion:वही एक अहम फैसला शहर की सफाई के लिए मैकेनाइज तरीके से करने का निर्णय लिया गया है। जिनमें मशीनों के द्वारा शहर की सड़कों की सफाई की जाएगी। रायपुर शहर का क्षेत्र बढ़ चुका है इसलिए उस पर चर्चा हुई है। इसपर निर्णय अगली एमआईसी की बैठक में किया जाएगा।

वही नगर विकास के तहत शहरों में दिखने वाले गड्ढों को भरने के लिए निर्देश दिया गया है। जिन क्षेत्रों में पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है ओर उन गड्डों को सही ढंग से भरने के लिए कहा गया। साथ ही अगर पाइप लाइन बिछाने के नाम पर लंबे समय तक बड़े गड्ढे को दिए जाते हैं और उसे नहीं पाटा जाता तो उस पर कार्यवाही करने का भी निर्णय लिया गया है।।

बाईट

प्रमोद दुबे
महापौर

नगर निगम रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.