रायपुर: 26 जुलाई को नगर निगम एमआईसी की आयोजित की गई. मीटिंग में शहर के विकास को लेकर 26 प्रस्तावों पर चर्चा होने के साथ ही, कुछ प्रस्तावों पर फैसले लिए गए हैं.
य़े हैं बैठक मे लिये गए प्रमुख फैसले
- शहर में होगा पौधरोपण, टेंडर के माध्यम से कंपनी को दिया जाएगा काम.⦁
- 2 साल तक वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्षों की देखरेख, पानी डालने ,खाद आदि की व्यवस्था कंपनी की जिम्मेदारी होगी .
- शहर में 60 हजार स्ट्रीट लाइट के पोल का किया जाएगा मेंटेनेंस .
- सड़कों में दिखने वाले गड्ढों को भरने के दिए गए निर्देश .
- पाइप लाइन बिछाने के नाम पर लंबे समय तक बड़े गड्ढे दिखे तो होगी कार्रवाई.
इस प्रस्ताव पर फैसला बाकी
बैठक में शहर की सफाई मैकेनाइज तरीके से करने पर चर्चा हुई. इस प्रोसेस में सफाई के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि इस प्रस्ताव पर एमआईसी की अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा.