रायपुर: छत्तीसगढ़ की मौसम में फिर एक बार बदलाव देखने मिल रहा है. इसके कारण प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.
प्रदेश को प्रभावित करने वाली दो मौसमी तंत्र स्थित है. एक उत्तर राजस्थान से उत्तर छत्तीसगढ़ तक एक द्रोणिका 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. दूसरा द्रोणिका दक्षिण विदर्भ से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. वहीं प्रदेश में बहुत अधिक मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. इसके कारण प्रदेश के सरगुजा संभाग में आज अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
हल्की बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ के मध्य और पश्चिम भाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. वहीं बस्तर संभाग के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
तापमान में नहीं होगा विशेष परिवर्तन
मौसम विभाग ने प्रदेश के एक दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ ही तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. वहीं अधिकतम तापमान प्रदेश में सामान्य से नीचे रहने की भी संभावना जताई गई है.
बिलासपुरः आंधी-तूफान के साथ बारिश ने मचाई तबाही, हुआ भारी नुकसान
फसलों को नुकसान
प्रदेश में हो रही बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. किसानों को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है. वहीं बीते दिनों हुई झमाझम बारिश में पेड़ गिरने से मकानों को नुकसान हुआ है.