रायपुर: मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने और गरज-चमक के साथ हल्की बूंदा-बांदी की हो सकती है.
मौसम विभाग की माने तो एक चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य पाकिस्तान और उससे लगे पश्चिमी राजस्थान के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. साथ ही एक द्रोणिका पूर्व मध्य अरब सागर और उससे लगे तटीय कर्नाटक से दक्षिण पूर्व राजस्थान तक स्थित है. इसके कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं मौसम के इस बदलाव के कारण छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.