रायपुर : राजधानी के लालपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर फिर एक बार 48 घंटो के लिए रेड, यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वैसे भी राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मंगलवार की देर शाम से रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण तापमान में नमी आई है और लोगों को गर्मी और उमस से निजात भी मिली है.
48 घंटे के लिए येलो अलर्ट प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, बलौदा बाजार, कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनादगांव, नारायणपुर और कोंडागांव जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट प्रदेश के मुंगेली,कोरबा, दुर्ग, राजनादगांव, कांकेर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा और राजनादगांव जिलों में 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और इन जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई है.
पढ़ें:-बस संचालकों के सितंबर-अक्टूबर का टैक्स माफ! 28 अगस्त को प्रदेशभर में करेंगे प्रदर्शन
मानसून द्रोणिका की स्थिति
मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र झारखंड के दक्षिण पश्चिम भाग में स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. मानसून द्रोणिका बहराइच वाराणसी से होते हुए दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व दिशा की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. जिसके प्रभाव से गुरुवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.