रायपुर: पिछले कुछ दिनों से प्रदेश का मौसम बदल गया है, तापमान में गिरावट के साथ घना कोहरा और हल्की बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ के उत्तरी जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार
छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने फॉग अलर्ट जारी किया है. शनिवार की सुबह से ही मौसम विभाग ने प्रदेश भर में धुंध छाए रहने की चेतावनी दी है.
मौसम के खराब होने और अधिक धुंध छाने के कारण विजिबलिटी कम है, जिसके कारण रायपुर आने वाली फ्लाइट को भी डाइवर्ट किया गया है. मौसम विभाग के धुंध की चेतावनी के बाद शनिवार को भी फ्लाईटें प्रभावित और डाइवर्ट होने की संभावना है.