ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 24 से 48 घंटे का जारी किया येलो अलर्ट - आकाशीय बिजली

मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटों का येलो अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

meteorological-department-issued-yellow-alert
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 11:16 PM IST

रायपुर: राजधानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटों का अलर्ट जारी किया है. राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में पिछले 12 दिनों से बारिश नहीं में गिरावट दर्ज की गई है. 12 दिनों के बीच में कभी-कभी कुछ घंटे के लिए बारिश हुई थी. बारिश के बंद होते ही उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ा है.

इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा आगामी 48 घंटे के लिए प्रदेश के बालोद, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

इसलिए हो रही बारिश

मानसून द्रोणिका बरेली, इलाहाबाद, अंबिकापुर, झारसुगुड़ा, चांदबाली और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक पूरब पश्चिम विंडशियर जोन 16 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर अंदरूनी उड़ीसा के ऊपर 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के उक्त जिलों में बारिश को लेकर 24 से 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.

meteorological-department-issued-yellow-alert
24 से 48 घंटे का जारी किया येलो अलर्ट

जुलाई-अगस्त में भारी बारिश

बारिश ने हाल के महीनों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी तबाही मचाई थी. कई नदी-नालों में बाढ़ की स्थिति थी. बस्तर, मुंगेली, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा जैसे कई जिलों में फसले प्रभावित हुई थी. अगस्त के अंतिम हफ्ते से बारिश में गिरावट दर्ज की गई थी.

रायपुर: राजधानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटों का अलर्ट जारी किया है. राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में पिछले 12 दिनों से बारिश नहीं में गिरावट दर्ज की गई है. 12 दिनों के बीच में कभी-कभी कुछ घंटे के लिए बारिश हुई थी. बारिश के बंद होते ही उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ा है.

इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा आगामी 48 घंटे के लिए प्रदेश के बालोद, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

इसलिए हो रही बारिश

मानसून द्रोणिका बरेली, इलाहाबाद, अंबिकापुर, झारसुगुड़ा, चांदबाली और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक पूरब पश्चिम विंडशियर जोन 16 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर अंदरूनी उड़ीसा के ऊपर 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के उक्त जिलों में बारिश को लेकर 24 से 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.

meteorological-department-issued-yellow-alert
24 से 48 घंटे का जारी किया येलो अलर्ट

जुलाई-अगस्त में भारी बारिश

बारिश ने हाल के महीनों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी तबाही मचाई थी. कई नदी-नालों में बाढ़ की स्थिति थी. बस्तर, मुंगेली, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा जैसे कई जिलों में फसले प्रभावित हुई थी. अगस्त के अंतिम हफ्ते से बारिश में गिरावट दर्ज की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.