रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होता हुआ दिखाई दे रहा है. बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए 24 से 48 घंटे का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट प्रदेश के धमतरी, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव के लिए जारी किया है. यहां से लगे हुए जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट प्रदेश के दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर के लिए जारी किया है. यहां से लगे हुए जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.
बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग में 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट प्रदेश के जशपुर, रायगढ़, कोरबा, धमतरी, बालोद, राजनादगांव के लिए जारी किया है. यहां से लगे जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट प्रदेश के कांकेर, नारायणपुर और उससे लगे जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अकाशीय बिजली और भारी वर्षा होने की संभावना जताई है.
छत्तीसगढ़ में बारिश रुक-रुककर जारी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा और सबसे कम वर्षा राजनांदगांव में दर्ज की गई है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. रायपुर में भी आज सुबह से ही बारिश हो रही है. यहां का अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है.