ETV Bharat / state

राजधानी में हल्की बारिश के आसार, एक-दो स्थानों पर गिर सकती है बिजली - chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon in Chhattisgarh) की दस्तक के साथ ही लगातार बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है.

Monsoon in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मानसून
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 10:38 AM IST

रायपुर : राजधानी में पिछले 4 दिनों से बारिश नहीं होने के कारण उमस भरी गर्मी (hot summer) से लोग परेशान थे. गुरुवार को भी लोगों को सुबह से लेकर शाम तक उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. हालांकि देर शाम राजधानी में काले बादल छाएं (dark clouds) और तेज हवाओं के बाद गरज चमक के साथ कुछ घंटे तक झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली.

मौसम के बदले तेवर और उमस ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, मौसम विभाग ने मानसून ब्रेक से किया इंकार

राजधानी का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री रहा
राजधानी का अधिकतम तापमान (Capital's maximum temperature) गुरुवार को 35.7 डिग्री दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. जिले के सभी स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक ही दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ में मानसून: 27 जून तक प्रदेश में 229.7 मिमी बारिश

एक-दो स्थानों पर गिर सकती है बिजली

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि एक द्रोणिका पश्चिमी उत्तर प्रदेश से असम तक मध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से शुक्रवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक (thunderstorm) के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.

1 जून से 1 जुलाई तक प्रदेश में औसत बारिश

जिलेऔसत बारिश
कोरबा413.2 मिमी
सरगुजा196.7 मिमी
सूरजपुर263.8 मिमी
बलरामपुर241 मिमी
जशपुर274.3 मिमी
कोरिया240.9 मिमी
रायपुर248.4 मिमी
बलौदाबाजार304 मिमी
गरियाबंद246.6 मिमी
महासमुंद208.4 मिमी
धमतरी257.1 मिमी
बिलासपुर220.4 मिमी
मुंगेली155.3 मिमी
रायगढ़224.1 मिमी
जांजगीर चांपा227.2 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही269.5 मिमी
दुर्ग276.8 मिमी
कबीरधाम216.3 मिमी
राजनांदगांव174.9 मिमी
बालोद251.5 मिमी
बेमेतरा316.1 मिमी
बस्तर161.8 मिमी
कोंडागांव184.1 मिमी
कांकेर223.3 मिमी
नारायणपुर220.2 मिमी
सुकमा329.4 मिमी
बीजापुर284.2 मिमी

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों का तापमान

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर33°C26°C
बिलासपुर34 °C26°C
दुर्ग33°C26°C
जगदलपुर29°C23°C
राजनांदगांव33°C26°C
अंबिकापुर31°C24°C
धमतरी32°C25°C
महासमुंद33°C26°C

1 से 30 जून तक हुई 22 फीसदी बारिश

मौसम विभाग ने इस साल अच्छे मानसून का पूर्वानुमान जारी किया था. इस लिहाज से जून का महीना काफी अच्छा रहा. प्रदेश में एक से 30 जून तक औसत से 22 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में इस साल 10 जून से 12 जून के आसपास मानसून आया था.

रायपुर : राजधानी में पिछले 4 दिनों से बारिश नहीं होने के कारण उमस भरी गर्मी (hot summer) से लोग परेशान थे. गुरुवार को भी लोगों को सुबह से लेकर शाम तक उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. हालांकि देर शाम राजधानी में काले बादल छाएं (dark clouds) और तेज हवाओं के बाद गरज चमक के साथ कुछ घंटे तक झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली.

मौसम के बदले तेवर और उमस ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, मौसम विभाग ने मानसून ब्रेक से किया इंकार

राजधानी का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री रहा
राजधानी का अधिकतम तापमान (Capital's maximum temperature) गुरुवार को 35.7 डिग्री दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. जिले के सभी स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक ही दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ में मानसून: 27 जून तक प्रदेश में 229.7 मिमी बारिश

एक-दो स्थानों पर गिर सकती है बिजली

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि एक द्रोणिका पश्चिमी उत्तर प्रदेश से असम तक मध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से शुक्रवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक (thunderstorm) के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.

1 जून से 1 जुलाई तक प्रदेश में औसत बारिश

जिलेऔसत बारिश
कोरबा413.2 मिमी
सरगुजा196.7 मिमी
सूरजपुर263.8 मिमी
बलरामपुर241 मिमी
जशपुर274.3 मिमी
कोरिया240.9 मिमी
रायपुर248.4 मिमी
बलौदाबाजार304 मिमी
गरियाबंद246.6 मिमी
महासमुंद208.4 मिमी
धमतरी257.1 मिमी
बिलासपुर220.4 मिमी
मुंगेली155.3 मिमी
रायगढ़224.1 मिमी
जांजगीर चांपा227.2 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही269.5 मिमी
दुर्ग276.8 मिमी
कबीरधाम216.3 मिमी
राजनांदगांव174.9 मिमी
बालोद251.5 मिमी
बेमेतरा316.1 मिमी
बस्तर161.8 मिमी
कोंडागांव184.1 मिमी
कांकेर223.3 मिमी
नारायणपुर220.2 मिमी
सुकमा329.4 मिमी
बीजापुर284.2 मिमी

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों का तापमान

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर33°C26°C
बिलासपुर34 °C26°C
दुर्ग33°C26°C
जगदलपुर29°C23°C
राजनांदगांव33°C26°C
अंबिकापुर31°C24°C
धमतरी32°C25°C
महासमुंद33°C26°C

1 से 30 जून तक हुई 22 फीसदी बारिश

मौसम विभाग ने इस साल अच्छे मानसून का पूर्वानुमान जारी किया था. इस लिहाज से जून का महीना काफी अच्छा रहा. प्रदेश में एक से 30 जून तक औसत से 22 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में इस साल 10 जून से 12 जून के आसपास मानसून आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.