ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 10 जून को मानसून देगा दस्तक, मौसम विभाग ने जताई संभावना - रायपुर न्यूज

मौसम विभाग ने 10 जून को बस्तर में मानसून प्रवेश की संभावना जताई है. वैसे तो मानसून से पहले ही छत्तीसगढ़ में मई के महीने में बारिश हो रही है, लेकिन जिस मानसून की बारिश का इंतजार किसानों को होता है वो 10 जून से होगी. राजधानी में मानसून 15 जून को दस्तक देगा.

Monsoon in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में 10 जून को मानसून देगा दस्तक
author img

By

Published : May 14, 2021, 11:07 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की शुरुआत 10 जून को होने वाली है. मौसम विभाग ने 10 जून को बस्तर में मानसून प्रवेश की पूरी संभावना जताई है. वैसे तो मानसून से पहले ही छत्तीसगढ़ में मई के महीने में बारिश हो रही है, लेकिन मानसून की बारिश का इंतजार किसानों को होता है. 10 जून को मानसून छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगा.

छत्तीसगढ़ में 10 जून को मानसून देगा दस्तक

छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

15 जून तक राजधानी पहुंचेगा मानसून

रायपुर के लालपुर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि भारत मौसम विभाग ने 4 महीने की वर्षा ऋतु का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. चंद्रा ने बताया कि केरल में 31 मई तक मानसून का प्रवेश होगा. केरल से 10 जून तक बस्तर संभाग से मानसून का छत्तीसगढ़ में प्रवेश होगा. इसके बाद 15 जून तक मानसून के राजधानी रायपुर तक पहुंचने का अनुमान है.

चक्रवाती तूफान 'तौक्ताई' का खतरा, पांच राज्यों में अलर्ट

सरगुजा में 21 जून तक मानसून के पहुंचने का अनुमान है. एचपी चंद्रा ने बताया कि यदि परिस्थितियां सामान्य रहती हैं तो 10 जून तक छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो जाएगी. मौसम विभाग ने पिछले 16 सालों में साल 2015 को छोडक़र केरल में मानसून पहुंचने का अनुमान अब तक सही रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी तय समय तक मानसून का प्रवेश होगा.

केरल से 10 दिनों में छत्तीसगढ़ पहुंचेगा मानसून

केरल से मानसून के छत्तीसगढ़ पहुंचने में 10 दिनों का समय लगता है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 31 मई को जब मानसून केरल पहुंचेगा. उसके 10 दिनों में ही बस्तर में मानसून प्रवेश की संभावना है. आपको बता दें कि मानसून हिंद महासागर और अरब सागर की ओर से भारत के दक्षिण-पश्चिम तट पर आने वाली हवाओं को कहा जाता है. जिनकी वजह से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य देशों में बारिश होती है. ये हवाएं चार महीने तक सक्रिय रहती है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की शुरुआत 10 जून को होने वाली है. मौसम विभाग ने 10 जून को बस्तर में मानसून प्रवेश की पूरी संभावना जताई है. वैसे तो मानसून से पहले ही छत्तीसगढ़ में मई के महीने में बारिश हो रही है, लेकिन मानसून की बारिश का इंतजार किसानों को होता है. 10 जून को मानसून छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगा.

छत्तीसगढ़ में 10 जून को मानसून देगा दस्तक

छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

15 जून तक राजधानी पहुंचेगा मानसून

रायपुर के लालपुर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि भारत मौसम विभाग ने 4 महीने की वर्षा ऋतु का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. चंद्रा ने बताया कि केरल में 31 मई तक मानसून का प्रवेश होगा. केरल से 10 जून तक बस्तर संभाग से मानसून का छत्तीसगढ़ में प्रवेश होगा. इसके बाद 15 जून तक मानसून के राजधानी रायपुर तक पहुंचने का अनुमान है.

चक्रवाती तूफान 'तौक्ताई' का खतरा, पांच राज्यों में अलर्ट

सरगुजा में 21 जून तक मानसून के पहुंचने का अनुमान है. एचपी चंद्रा ने बताया कि यदि परिस्थितियां सामान्य रहती हैं तो 10 जून तक छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो जाएगी. मौसम विभाग ने पिछले 16 सालों में साल 2015 को छोडक़र केरल में मानसून पहुंचने का अनुमान अब तक सही रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी तय समय तक मानसून का प्रवेश होगा.

केरल से 10 दिनों में छत्तीसगढ़ पहुंचेगा मानसून

केरल से मानसून के छत्तीसगढ़ पहुंचने में 10 दिनों का समय लगता है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 31 मई को जब मानसून केरल पहुंचेगा. उसके 10 दिनों में ही बस्तर में मानसून प्रवेश की संभावना है. आपको बता दें कि मानसून हिंद महासागर और अरब सागर की ओर से भारत के दक्षिण-पश्चिम तट पर आने वाली हवाओं को कहा जाता है. जिनकी वजह से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य देशों में बारिश होती है. ये हवाएं चार महीने तक सक्रिय रहती है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.