रायपुर: केंद्र सरकार का एक फैसला इन दिनों विवादों में है. केंद्र ने ई-कॉमर्स कंपनियों को 21 अप्रैल से अपनी व्यावसायिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दी है. जिसका छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने विरोध शुरू कर दिया है. चेंबर ने ऐलान किया है कि ऑनलाइन व्यापार को दी गई छूट के विरोध में व्यापारी अपने-अपने घरों में 5 मिनट थाली, घंटी, शंख बजाएंगे. इसके लिए आज शाम 7 बजे का समय निर्धारित किया है. चेंबर के इस निर्णय का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है
कन्हैया ने कहा है कि इसके विरोध में आज शाम 7:00 बजे सभी व्यापारी घर पर थाली और शंख बजाएंगे. कांग्रेस ने केंद्र सरकार से अपने इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है. साथ ही छोटे व्यापारियों को व्यापार करने की अनुमति दिए जाने की भी मांग की है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ सके.