रायपुर: पूरे देश में 27 अक्टूबर को दीपावली मनायी जाएगी. दीपावली के त्योहार को देखते हुए पुलिस की और से राजधानी के व्यस्ततम और भीड़भाड़ वाले इलाके में सुगम यातायात के लिए जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी.
जहां नगर निगम, पुलिस विभाग और जिला प्रशासन की बैठक होगी और बैठक के माध्यम से आम सहमति बनने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल पुलिस का कहना है कि राजधानी का व्यस्ततम और भीड़भाड़ वाला इलाका सदर बाजार और मालवीय रोड हैं जहां त्योहार के समय अधिक भीड़ रहती है और इन 2 जगहों पर पार्किंग के लिए गांधी मैदान और मल्टी लेवल पार्किंग स्थल पर गाड़ियों को पार्किंग कराई जाएगी.
वही दीपावली के समय लगने वाले पटाखा दुकान के संबंध में पुलिस का कहना है कि अस्थाई पटाखा दुकानों के लिए लाखे नगर चौक स्थित हिंद स्पोर्टिंग मैदान को जगह दिया गया. जहां पर अस्थाई पटाखा दुकान लगेंगी. वहीं शहर में कई स्थायी पटाखा दुकान भी हैं जो शहर के अंदर है इन पटाखा दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.