रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षा में यूनिफाइड कमांड की बैठक ली गई. बैठक में छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि पहली बार सेंट्रल और स्टेट की फोर्स में को-ऑर्डिनेशन बहुत बढ़िया दिख रहा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन में दोनों फोर्स मिलकर बेहतर काम कर रहे हैं.
सीएम बघेल ने कहा कि उनकी 'विश्वास, विकास और सुरक्षा' की नीति की वजह से बीते कुछ दिनों में नक्सली बैकफुट पर आए हैं. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे. सीएम ने यह भी कहा कि नक्सली मामलों में राज्य और केंद्र सरकार के सुरक्षा विभाग के बीच बहुत अच्छा को-ऑर्डिनेशन है. जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है.
पढ़ें: छेरछेरा मांग कर इकट्ठा किए रुपयों को सीएम ने किया दान
फोर्स के बीच बेहतर तालमेल
मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों फोर्स के बीच सामंजस्य इतना बेहतर है कि लिखित में देने की आवश्यकता नहीं होती, टेलीफोन से ही हमारे अधिकारी चर्चा कर सभी समस्याओं को सुलझा लेते हैं. सीएम बघेल ने कहा कि नक्सल मामले को लेकर लगातार राज्य और केंद्र सरकार से बात होती रही है. इस मामले को लेकर पहली बार रणनीति बनी है. उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्र सरकार से पूछा था, उस समय कहा गया था कि कोई रणनीति नहीं है, लेकिन आज विश्वास विकास और सुरक्षा की नीति राज्य ने अपनाई है और इस नीति के तहत राज्य सरकार आगे बढ़ रही है.
न्यू सर्किट हाउस में थी बैठक
बैठक रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में रखी गई थी. बैठक में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी समेत नक्सल मामले से जुड़े तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.