रायपुर: राज्य सरकार की ओर से मंत्री से मिलिए कार्यक्रम को कोरोना काल में बंद कर दिया गया था. अब इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है. इसकी शुरुआत आज से हो रही है. इस कार्यक्रम की शुरुआत में पहले दिन संसदीय कार्य, कृषि एवं प्रौद्योगिकी, पशुपालन एवं मछली जल, संसाधन एवं विकास मंत्री रविंद्र चौबे (Agriculture Minister Ravindra Choubey) कांग्रेस भवन पहुंचेंगे. जहां भी कांग्रेस जनों सहित आम लोगों की समस्या सुनेंगे और उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करेंगे.
BJP को टारगेट कर रही 'पुलिस कांग्रेस कमेटी', मैं कवर्धा हिंसा में शामिल नहीं: संतोष पांडे
कांग्रेस मीडिया विभाग (Congress Media Department) के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि कोरोना के हालात सुधरने के बाद संगठन ने इस कार्यक्रम को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है. पहले दिन मंत्री से मिलिए कार्यक्रम मंगलवार को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे (Agriculture Minister Ravindra Choubey) शामिल होंगे. वे दोपहर 12:00 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में बैठेंगे. इस दौरान मंत्री कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और जन सामान्य से मुलाकात कर अपने विभाग से संबंधित शिकायत एवं सुझाव पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.