रायपुर: अभनपुर नगर के थनौद गांव से लगे सीआरपीएफ कैम्प में जवानों के मनोबल बढ़ाने के लिए अक्सर कार्यक्रम रखे जाते हैं. इस क्रम में कैंप में आम जनता और जवानों के आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता भी रखी गई. इसमें आस-पास के गांव से 32 टीमों ने भाग लेने के लिए नामांकन कराया है. इसमें तीन टीम जवानों के है.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 211वीं बटालियन थनौद में शहीद शौनक कुमार दास, सहायक कमांडेड की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत कमांडेंट एएच अंसारी, DIGP संदीप दत्ता ने की. प्रतियोगित में कुल 32 क्रिकेट टीम भाग ले रही हैं.