ETV Bharat / state

रायपुर : जवानों का मनोबल बढ़ाने CRPF कैंप में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 12:42 PM IST

अभनपुर नगर के थनौद गांव से लगे सीआरपीएफ कैम्प में जवानों के मनोबल बढ़ाने के लिए अक्सर कार्यक्रम रखे जाते हैं. कैंप में आम जनता और जवानों के आपसी तालमेल बनाने के लिए सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुई.

Meet between public and soldiers at CRPF camp in raipur
CRPF कैंप में जनता और जवानों के बीच मीट

रायपुर: अभनपुर नगर के थनौद गांव से लगे सीआरपीएफ कैम्प में जवानों के मनोबल बढ़ाने के लिए अक्सर कार्यक्रम रखे जाते हैं. इस क्रम में कैंप में आम जनता और जवानों के आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता भी रखी गई. इसमें आस-पास के गांव से 32 टीमों ने भाग लेने के लिए नामांकन कराया है. इसमें तीन टीम जवानों के है.

CRPF कैंप में जनता और जवानों के बीच मीट

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 211वीं बटालियन थनौद में शहीद शौनक कुमार दास, सहायक कमांडेड की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत कमांडेंट एएच अंसारी, DIGP संदीप दत्ता ने की. प्रतियोगित में कुल 32 क्रिकेट टीम भाग ले रही हैं.

रायपुर: अभनपुर नगर के थनौद गांव से लगे सीआरपीएफ कैम्प में जवानों के मनोबल बढ़ाने के लिए अक्सर कार्यक्रम रखे जाते हैं. इस क्रम में कैंप में आम जनता और जवानों के आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता भी रखी गई. इसमें आस-पास के गांव से 32 टीमों ने भाग लेने के लिए नामांकन कराया है. इसमें तीन टीम जवानों के है.

CRPF कैंप में जनता और जवानों के बीच मीट

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 211वीं बटालियन थनौद में शहीद शौनक कुमार दास, सहायक कमांडेड की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत कमांडेंट एएच अंसारी, DIGP संदीप दत्ता ने की. प्रतियोगित में कुल 32 क्रिकेट टीम भाग ले रही हैं.

Intro:दीपक वर्मा अभनपुर स्लग-सीआरपीएफ कैम्प में क्रिकेट प्रतियोगिता एंकर---अभनपुर नगर के समीप ग्राम थनौद से लगे सीआरपीएफ कैम्प में जवानों के मनोबल बढ़ाने के लिये अक्सर कार्यक्रम रखे जाते हैं ,वही कैंप में आम जनता और जवानों के आपसी तालमेल बनाने के लिये सात दिवसीयक्रिकेट प्रतियोगिता रखे गये है जिसमे आस पास गांव से 32 टीम ने भाग लेने नामांक करवाया है .... जिसमे तीन टीम जवानों के है ....यह कार्यक्रम 211 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल थनोद के द्वारा शहीद शौनक कुमार दास सहायक कमांडेड की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता किया गयाहै जिसका सुभारम्भ ए. एच. अंसारी, कमाण्डेन्ट-211 बटालियन द्वारा व अतिथि संदीप दत्ता,
CRPF DIGP छत्तीशगढ़ सेक्टर का स्वागत किया !इस प्रतियोगित में कुल 32 क्रिकेट टीमे भाग ले रही है ! जिनका परिचय करवाया गया ! उदघाटन मैच ग्राम ठेलकाबांधा और ग्राम कठिया गांव के बीच हुआ
.... साथ ही इस प्रतियोगता की याद मे 211 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तरफ से "हर्ष स्नेह सकल्प सेवा संस्थान राजिम को विकलांग सामूहिक विवाह आयोजित होना है" के लिये रुपये-51000/-सप्रेम भेट दिये! इस उपलक्ष्य में उपस्थित गणमानय अधिकारी गन रमेश कुमार COMMANDENT Group centre Raipur सुरेश कुमार Second in Command 65Bn CRPF पी. एन.सोलंकी,CMO {SG}.
कैम्प में उपस्थित सभी जवान एवंम बाहर से आये अतिथिगन आयोजित मैच में शामिल हुए.. बाइट 01 ए. एच. अंसारी, कमाण्डेन्ट-211 बटालियन Body:.Conclusion:.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.