रायपुर: नगर निगम रायपुर के महापौर जल विभाग की बैठक में शामिल हुए. जल विभाग की बैठक में महापौर नाराज दिखे. महापौर एजाज ढेबर पानी सप्लाई में व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों पर भड़के हुए थे. बैठक में सभी वार्डों के इंजीनियर्स की क्लास भी लगी.
पढ़ें: बेमेतरा: 15 दिनों से पानी की सप्लाई बंद, खारा पानी पीने को मजबूर
मीटिंग में महापौर के दिखे सख्त तेवर
रायपुर नगर निगम में पानी सप्लाई एक बड़ी चुनौती है. कई बार पानी में गंदा पानी समेत कई शिकायतें आती रहती है. इसी के तहत जल विभाग की बैठक बुलाई गई थी. मेयर ने बैठक में शहर के एक-एक गली की जानकारी ली. पानी सप्लाई में होने वाली परेशानी को विस्तार से जाना. पानी सप्लाई लाइन काम बंद पड़े रहने को लेकर मेयर ठेकेदारों को खूब फटकार लगाई.
पढ़ें: नल-जल योजना ठप: देवरमाल गांव में 1 किमी दूर से पानी लाने को मजबूर हैं ग्रामीण
जल विभाग की बैठक में मेयर ने कहा कि घर-घर पानी पहुंच सेवा व्यवस्था का फीडबैक लिया गया है. अधिकतर जगहों पर पानी सप्लाई लाइन का काम बंद पड़ा है. ढेबर ने सभी वार्डों के इंजीनियर्स से विस्तार से जानकारी ली.